सिंगापुर में चल रही वीमेन टेनिस एसोसिएशन के फ़ाइनल्स मुक़ाबले में महिला डबल्स का ख़िताब भारत की सानिया मिर्ज़ा और ज़िंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने जीत लिया.
सानिया और कारा की जोड़ी ने ख़िताबी मुक़ाबले में चीन की पंग शुआए और ताइवान की शुवे शियह की डिफ़ेंडिंग चैंपियन जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया.
क़रीब एक घंटे तक चले टेनिस मुक़ाबले में सानिया-कारा की जोड़ी ने शुआए-शियह की जोड़ी को कोई मौक़ा नहीं दिया.
सानिया मिर्ज़ा पहली बार इस ख़िताब की जीतने में कामयाब हुई हैं जबकि कारा ब्लैक ने तीसरी बार डबल्स का ख़िताब जीता.
इस सीज़न में सानिया मिर्ज़ा और कारा ब्लैक का ये जोड़ी के रूप में आख़िरी टूर्नामेंट था.
आने वाले सीज़न में सानिया मिर्ज़ा चीनी ताइपे की सु-वे हेश के साथ खेलती नज़र आएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)