11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं करनी ‘जूली 2’: नेहा धूपिया

सुप्रिया सोगले मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए ‘मैं जूली फ़िल्म के सीक्वल करना ही नहीं चाहती’ "मुझे अब जूली जैसी फ़िल्मों की ज़रूरत नहीं है. मुझे लगता है कि आपने जो एक बार कर दिया बस कर दिया" ये कहना है फ़िल्म ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ की हीरोइन नेहा धूपिया का. इस […]

Undefined
नहीं करनी 'जूली 2': नेहा धूपिया 3

‘मैं जूली फ़िल्म के सीक्वल करना ही नहीं चाहती’

"मुझे अब जूली जैसी फ़िल्मों की ज़रूरत नहीं है. मुझे लगता है कि आपने जो एक बार कर दिया बस कर दिया"

ये कहना है फ़िल्म ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ की हीरोइन नेहा धूपिया का.

इस फ़िल्म में वो ‘जयप्रभा’ का किरदार निभा रहीं हैं और उनका किरदार काफी चुलबुला है.

आइडिया की कमी, सीक्वल का जन्म

नेहा कहती हैं, "मुझे लगता है कि सीक्वल तब बनता है जब किसी फ़िल्मकार के पास नया ‘आईडिया’ नहीं होता. जो अच्छा फ़िल्मकार होगा वो हमेशा या नई कहानी के बारे सोचेगा."

Undefined
नहीं करनी 'जूली 2': नेहा धूपिया 4

गिनी-चुनी हिट फ़िल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया को क्या रोल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है या फिर उन्हें ख़ुद-ब-ख़ुद रोल मिल जाते हैं?

नेहा कहती हैं, "रोल के लिए थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ती है पर मुझे अच्छा लगता है अगर कोई मेरे पास रोल का ऑफ़र लेकर आता है तो मुझे काफ़ी अच्छा लगता है."

नेहा धूपिया का नाम आते ही एक बहुत ही ख़ूबसूरत, सेक्सी और बिंदास अभिनेत्री की छवि बन जाती है पर नेहा कहती हैं कि वो बिलकुल भी ‘सेक्सी’ नहीं हैं पर अगर लोगों को लगता है कि वो सेक्सी हैं तो उन्हें इससे कोई दिक़्क़त नहीं है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें