इन दिनों कैंडी क्रश सागा का नाम हर उस व्यक्ति की जुबान पर चढ़ा है, जो फेसबुक यूजर्स है. फुरसत के क्षणों में या काम के समय से कुछ चुरा कर लोग जुनून की हद तक इस मोबाइल गेम्स के पीछे पड़े हैं. दूसरी तरफ एक तबका इससे परेशान भी है.
पटना. यह नयी दिल्ली से भागलपुर आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे का आंखों देखा हाल है. वाकया बीते शुक्रवार का है. ट्रेन को आनंद विहार टर्मिनल से खुले घंटा भर हो चुका था. टीटीइ पहुंचे, तो दो-चार यात्रियों ने टिकट का प्रिंट बढ़ाया. बाकियों ने आइडी प्रूफ के साथ अपने-अपने स्मार्ट फोन आगे कर दिये, जिनमें उनके बर्थ के आरक्षण का ब्योरा दर्ज था. टीटीइ के जाने के बाद डिब्बे में गहरा सन्नाटा था. दो-चार यात्रियों को छोड़ बाकी के हाथ में मोबाइल, टैब या लैपटॉप थे. की-बोर्ड पर अंगुलियां तेजी से चल रही थीं. हर उम्र के लोग अपने-आप में खोये, दुनिया से अलग-थलग. ट्रेन की खिड़की से दुनिया को निहारने और पीछे छूट रहे पेड़-पौधे, पहाड़, नदी-नाले को देखने की उत्सुकता भी नहीं. सबको कैंडी क्रश सागा का लेवल पार करने की हड़बड़ी है. किसी को एक साथ तीन कैंडी मैच करने थे, तो कोई एक्स्ट्रा टाइम के जुगाड़ में था.
यह मोबाइल गेम कैंडी क्रश सागा के असर की एक छोटी सी बानगी है, जो बताती है कि इसका नशा किस तरह लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसने हर जगह अपनी पैठ बढ़ा ली है – घरों में, ट्रेनों में, दफ्तरों में, कार में और यहां तक कि भोजन के टेबल पर भी. किशोर एक जगह इकट्ठे हुए, तो कैंडी क्रश सागा के नये वजर्न की चर्चा. महिलाओं ने घर के काम से फुर्सत पाया, तो फेस बुक से डाउनलोड कर कैंडी क्रश गेम शुरू. जो इसे फालतू व समय की बरबादी मान रहे हैं, वे यह सब देख कर कुढ़ रहे हैं.
रोजाना एक अरब बार खेलते हैं : ब्रिटेन की कंपनी किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा तैयार कैंडी क्र श सागा की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे दुनियाभर में 9.3 करोड़ लोग रोजाना एक अरब बार खेलते हैं. गेम फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसमें एक्स्ट्रा मूव्स के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं. अक्तूबर से दिसंबर 2013 के बीच प्लेयर्स ने एक्स्ट्रामूव्स पर 49.3 करोड़ डॉलर खर्च किये हैं.
फेसबुक पर परेशान हैं लोग : लोग फेसबुक पर कैंडी क्रश के नोटिफिकेशन और रिक्वेस्ट से परेशान हैं. कई लोगों ने तो अपने फेसबुक पर निवेदन छोड़ रखा है कि उन्हें कैंडी क्रश का रिक्वेस्ट न भेजा जाये, अन्यथा वे फेसबुक से अनफ्रेंड कर देंगे.
दरअसल कैंडी क्र श गेम में पांच लाइफ मिलती है. इसके बाद अगला पड़ाव पार करने के लिए फेसबुक फ्रेंड से लाइफ मांगी जाती है. खासियत यह है कि गेम का स्कोर फेसबुक पर लाइव दिखता है और एक- दूसरे से आगे बढ़ने की भी स्कोर में होड़ लगी रहती है. ऐसे में लोग खेल की निरंतरता के लिए लाइफ खत्म होने पर तुरंत फेसबुक के दोस्तों से लाइफ मांगते हैं.
पहला गेम स्पेस वार
50 साल पहले स्पेसवार नाम का गेम बाजार में आया था. इसे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरों ने तैयार किया था. इन वर्षो में वीडियो गेम की दुनिया का दायरा बढ़ा है. मोबाइल फोन्स में सबसे पहले टेटरिस गेम लोड होकर आते थे, लेकिन स्नेक को काफी प्रसिद्धि मिली. 1997 के बाद से नोकिया के मोबाइल में इन्हें पहले से लोड करके बेचा जाता था.
स्मार्ट समय के स्मार्ट गेम्स
स्मार्टफोन और टैबलेट के इस दौर में कंप्यूटर गेम्स का अंदाज भी बदल गया है. गेम्स कंपनियों ने नये दौर के ग्राहकों को ध्यान में रख कर ऐसे ऐप तैयार किये हैं, जिनसे ये गेम्स पहले की अपेक्षा काफी लोकप्रिय बन गये हैं. मोबाइल गेम्स आने के बाद यह संभव हुआ है कि आप जहां चाहें, अपने मोबाइल पर गेम्स खेल सकते हैं.
कारोबार का खेल
अमेरिकी आइटी रिसर्च कंपनी गार्टनर के मुताबिक, दुनिया में मोबाइल गेम्स का कारोबार करीब 101 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. मोबाइल एप्स में इनकी बड़ी हिस्सेदारी है. गेम्स के ऐप डाउनलोड करने के लिए लोग पैसे चुकाने के लिए भी तैयार हैं. इसी तरह कई ऐसे गेम्स हैं, जिनमें खेलने वाले को लेवल जल्दी पार करने के लिए पैसे चुकाने होते हैं. यह बड़ा जरिया है.
जाने कैंडी क्रश को
कैंडी क्रश सागा एक वीडियो गेम है जिसे इसके डेवलपर किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट ने 12 अप्रैल, 2012 को फेसबुक के लिए जारी किया था. इसके बाद स्मार्टफोन के लिए मोबाइल एप्प को तौर पर इसे 14 नवंबर, 2012 को जारी किया गया. मार्च 2013 आते-आते इस गेम की लोकप्रियता ने फेसबुक पर फार्मविले 2 को भी पीछे छोड़ दिया.
फेसबुक पर औसतन 46 मिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार वर्ष 2013 में आइओएस पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया. इस गेम को समय-समय पर अपडेट किया जाता है और प्लेयर्स के लिए नये लेवल दिये जाते हैं. अपडेट सबसे पहले फेसबुक पर होता है, इसके बाद एनड्रायड और आइ फोन पर. दिसंबर 2013 में इस गेम के अपडेट में ‘ड्रीमवर्ल्ड लेवल’ जारी किया गया था. इसके तहत खेलनेवाले को पुराने लेवल के खेल को नये तरीके से खेलने का मौका मिलता है. सितंबर, 2014 तक खेल के फेसबुक संस्करण में 695 रेग्यूलर और 410 ड्रीमवर्ल्ड लेवल हैं.
अपने-अपने तर्क
1.पक्ष : यह जीवन की कठिनाइयों को पार करने की कला सिखाता है. जिस तरह बार-बार लेवल पार करने का प्रयास करते हैं, मुश्किलें आती हैं. उसी तरह जीवन में भी मुश्किलें आयेंगी. उन्हें धैर्य व बार-बार के प्रयास से हल करना होगा.
– अंकिता पांडेय, छात्र
2. विपक्ष : यह समय की बरबादी के अलावा कुछ नहीं है. यह क्या कि आप एक मोबाइल लेकर घंटों उस पर आंखें गड़ाये रखें. यह गेम लोगों को आसपास के परिवेश और समाज से काट रहा है. उन्हें व्यक्तिवादी बना रहा है.
– संतोष कुमार, सरकारी कर्मी
कैंडी क्रश का विवाद पहुंचा बांबे हाइकोर्ट
मुंबई. स्मार्ट फोन पर बेहद लोकप्रिय गेम कैंडी क्रश के नाम व इसके विजुअल के बेजा इस्तेमाल का मामला बांबे हाइकोर्ट पहुंच चुका है. इस गेम की बौद्धिक संपदा पर अधिकार रखने वाली कंपनी किंग्स डॉट कॉम ने मुंबइ हाई कोर्ट में एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के खिलाफ कापीराइट उल्लंघन का मामला दायर किया है. एपीजे सुरेंद्र ग्रुप ने विशाखापट्नम के पार्क होटल में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की थी, जिसका नाम कैंडी क्रश रखा गया था. कार्यक्रम के विज्ञापन में कैंडी क्रश गेम के विजुअल की नकल की गयी. कार्यक्रम के प्रचार के इस्तेमाल की सामग्री में भी गेम की तसवीरों का इस्तेमाल किया गया. गेम के मालिकाना हक वाली कंपनी किंग डॉट कॉम को जब इसके बारे में पता चला, तो उसने एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया है.
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अदालत ने कंपनी का पक्ष सुनने और गेम की लोकप्रियता को देखते हुए अपने एकपक्षीय निषेधाज्ञा के तहत एपीजे ग्रुप से कहा है कि वह पार्क होटल को अपने संगीत कार्यक्रम के लिए कैंडी क्रश के इस्तेमाल से रोके. कैंडी कै्रश की कंपनी के वकीलों ने पार्क होटल को अदालत के आदेश की प्रति दी, तब पता चला कि वहां तो सिर्फ कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. होटल सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं है. पार्क होटल ने कंपनी को बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हैदराबाद की कंपनी रॉथू प्रोजेक्टस कर रही थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. कैंडी क्र श सागा के दुनिया भर में नौ करोड़ सात लाख डेली एक्टिव यूजर्स हैं.