Advertisement
लव-जेहाद की आग चंदनकियारी तक..
हिंदू बन कर 47 वर्षीय मुसलिम व्यक्ति ने रचायी दूसरी शादी, धर्म परिवर्तन के लिए युवती को किया प्रताड़ित युवती ने कहा : धर्म परिवर्तन के लिए पहली पत्नी समेत पूरा परिवार कर रहा था प्रताड़ित चंदनकियारी. शूटर तारा शाहदेव की तरह अमलाबाद ओपी अंतर्गत महाल गांव की एक युवती ने भी अपने पति पर […]
हिंदू बन कर 47 वर्षीय मुसलिम व्यक्ति ने रचायी दूसरी शादी, धर्म परिवर्तन के लिए युवती को किया प्रताड़ित
युवती ने कहा : धर्म परिवर्तन के लिए पहली पत्नी समेत पूरा परिवार कर रहा था प्रताड़ित
चंदनकियारी. शूटर तारा शाहदेव की तरह अमलाबाद ओपी अंतर्गत महाल गांव की एक युवती ने भी अपने पति पर धोखेबाजी कर शादी करने व उसके बाद धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार अमलाबाद ओपी के बीसीसीएल कर्मी मंजूर साईं (47) ने धनबाद जिले के पाथरडीह गांव की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर दूसरी शादी की और फिर उसका पूरा परिवार धर्म परिवर्तन के लिए युवती को प्रताड़ित करने लगा. युवती के अनुसार उसके पति की पहली पत्नी भी इन सबमें शामिल थी. शनिवार को युवती ने अपनी पीड़ा डीएसपी मनीष टोप्पो को सुनायी. इसके बाद डीएसपी के निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अलग जगहों पर रखता था दोनो पत्नियों को
युवती ने बताया कि एक दिन जब वह घर पर अकेली थी, तभी आरोपित की पहली पत्नी ने घर पर फोन किया. फोन पर ही मंजूर की सच्चई का पता चला. कहा : मंजूर की पहली पत्नी ने उसे अपने घर बुलाया तथा अपनी बेटी के साथ मिल कर उसे बंधक बना लिया. उन दोनों ने युवती पर मंजूर से रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया तथा कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे मुसलिम धर्म अपनाना होगा. युवती के साथ मार-पीट होने पर शोर सुन कर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और मामला थाने तक पहुंच गया.
सात वर्षो तक चला था प्रेम प्रसंग
युवती के अनुसार धनबाद जिले के सुदामडीह कोलियरी में चंदनकियारी थाना के महाल गांव का मंजूर काम करता था. इसी स्थान पर युवती के पिता भी कार्यरत थे. मंजूर ने अपना नाम दीपक कुमार बता कर युवती के पिता से दोस्ती गांठ ली और इसके बाद वह उसके घर आने-जाने लगा. इस दौरान मंजूर और युवती एक-दूसरे के प्यार में पड़ गये. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग करीब सात वर्षो तक चला.
जब युवती ने शादी करने को कहा तो मंजूर उर्फ दीपक ने पांच सितंबर 2013 को चीरा चास में अपने कुछ दोस्तों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली. इसके कुछ ही दिनों बाद ही मंजूर की सच्चई युवती के सामने आ गयी और उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. थाने में दिये आवेदन में युवती ने यह भी कहा है कि शादी के बाद आरोपित ने उसके पिता को बहका कर जमीन बेचने पर मजबूर किया और उस पैसे को भी हड़प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement