9:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान यात्रा के चौथे दिन जापानी उद्योगपतियों के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रेडटैप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है. हमने बहुत से नियम उदार बनाए हैं. उन्होंने जापान के कारोबारियों को भारत में आने का न्योता दिया. उन्होंने जापानियों से कहा आइए भारत में निवेश कीजिए.

8:00 कोलकाता के जवाहरलाल नेहरु रोड पर स्थित 24 मंजिला चटर्जी इंटरनेशनल इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस वजह से इमारत की शीर्ष मंजिल पर कई लोग फंस गए. सभी लोगों को बचा लिया गया है. इस इमारत में कई कंपनियों के दफ्तर हैं.मौके पर दमकल की 11 गाडि़यां मौजूद थी. प्रशासन की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम बहुत देर तक चलता रहा. हालांकि अब भी कारण का पता नहीं लग पाया है कि आग किस कारण से लगा.
