प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अल थानी के नेतृत्व वाली लीबिया की अंतरिम सरकार ने अपना इस्तीफ़ा निर्वाचित संसद को सौंप दिया है.
अंतरिम सरकार कहा कि इस क़दम का मक़सद नई सरकार बनाने का रास्ता साफ़ करना है, ताकि एक ऐसी सरकार बनाई जा सके जो लीबियाई समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती हो.
राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण के लिए विभिन्न गुटों के बीच जारी संघर्ष के कारण लीबियाई संसद को पूर्वी शहर तॉबरुक ले जाना पड़ा है.
वहीं इस्लामी चरमपंथी गुटों ने त्रिपोली में प्रतिद्वंद्वी संसद गठित की है.
पढ़िएः त्रिपोली हवाईअड्डा मिलिशिया के क़ब्ज़े में
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया में तुरंत संघर्ष विराम से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया.
सुरक्षा परिषद ने त्रिपोली और बेनग़ाज़ी जैसे शहरों में संघर्ष बढ़ने पर चिंता जताते हुए इस प्रस्ताव में व्यापक स्तर पर प्रतिबंधों की चेतावनी दी.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)