17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतना: मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत

सतना के चित्रकूट में एक मंदिर में भगदड. मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में चित्रकूट में स्थित कामतानाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. इलाक़े के आईजी पवन श्रीवास्तव ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है. मरने वालों में कई महिलाएं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के […]

Undefined
सतना: मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत 2

सतना के चित्रकूट में एक मंदिर में भगदड.

मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में चित्रकूट में स्थित कामतानाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं.

इलाक़े के आईजी पवन श्रीवास्तव ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है.

मरने वालों में कई महिलाएं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस घटना में 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

सोमवित अमावस्या

स्थानीय पत्रकार शूरे नियाज़ी के अनुसार सोमवति अमावस्या के मौक़े पर मंगलवार की सुबह हजा़रों श्रृद्धालू मंदिर में मौजूद थे.

के अनुसार सुबह छह बजे के आस-पास मंदिर के मुख्य द्वार के पास अचानक भगदड़ मच गई.

इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आईजी पवन श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्हें जो शुरूआती जानकारी मिली है उसके अनुसार मंदिर के पास बिजली के तार में आग गई और लोगों पर तार गिर गए जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई और वो भागने लगे.

पिछले साल मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले में एक मंदिर में मची भगदड़ में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें