प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद से ये उनका दूसरा कश्मीर दौरा है.
इबोला वायरस को लेकर जहां अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट ने तीन प्रभावित देशों की ओर से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं भारत में भी उन तीन लोगों का इलाज चल रहा है जिन पर इबोला से संक्रमित होने का संदेह है. इन पर भी आज सबकी नज़र रहेगी.
कुछ महान हस्तियों को भारत रत्न देने को लेकर चर्चाएं अभी भी गरम हैं. निश्चित तौर पर आज भी लोगों की निगाहें इस ख़बर पर रहेंगी.
इराक में हैदर अल अबादी को नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया है. आज नज़रें उनकी नई कैबिनेट पर भी होंगी कि इसमें विभिन्न समुदायों को कितना प्रतिनिधित्व मिलता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)