इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के ख़िलाफ़ अंतिम और पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच में मास्क पहन कर मैदान पर उतर सकते हैं.
चौथे टेस्ट में गेंद लगने से उनकी नाक टूट गई. भारत के वरुण एरॉन की फेंकी गेंद उनके हेलमेट में जा घुसी और वो चोटिल गए थे.
पांचवां मैच शुक्रवार से ओवल में खेला जाएगा और इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्रॉड का नाम भी टीम के 13 सदस्यों में शामिल है.
ब्रॉड ने रविवार को ट्वीट किया, "आज सुबह थोड़ा दर्द हुआ, लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं है! अब ओवल में उतरूंगा (मास्क के साथ)!"
एक्सरे रिपोर्ट में ब्रॉड की नाक में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.
मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मैच इंग्लैंड ने भारत को पारी और 54 रन से हराया. पांच मैचों की इस सीरिज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)