<figure> <img alt="सुरक्षाबलों की दाग़ी गोलियां दिखाता एक ग्रामीण" src="https://c.files.bbci.co.uk/AEC0/production/_109963744_showingemptycartridgesfiredbyforces.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सुरक्षाबलों की दाग़ी गोलियां दिखाता एक ग्रामीण</figcaption> </figure><p><strong>छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले के सारकेगुडा में जून 2012 में सुरक्षाबलों के कथित नक्सल एनकाउंटर में 17 लोगों की मौत हुई थी जिनमें नाबालिग़ भी शामिल थे. इस मामले की जांच के लिए बनी जस्टिस वी.के. अग्रवाल कमिटी ने राज्य सरकार को बीते महीने रिपोर्ट सौंप दी.</strong></p><p>इस रिपोर्ट में कहा गया कि है कि मारे गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी थे और उनकी ओर से कोई गोली नहीं चलाई गई थी और न ही उनके नक्सली होने के सुबूत हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोगों को बहुत क़रीब से ‘दहशत में’ गोली मारी गई जबकि सुरक्षाबल के जवान आपस की क्रॉस फ़ायरिंग में घायल हुए.</p><p>इस घटना के तुरंत बाद 2012 में बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने सारकेगुडा का दौरा किया था.</p><p><strong>पढ़िए तब उन्होंने क्या देखा..</strong></p><p>छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सुदूर जंगली इलाक़े में स्थित सारकेगुडा के पुलिस कैम्प से लगी हुई नदी पर एक पुल है. </p><p>ये पुल एक अघोषित सीमा है. पुल से पहले एक पुलिस थाना और अर्धसैनिक बलों का एक कैम्प है. </p><p>कहा जाता रहा कि भारत सरकार का अधिकार क्षेत्र उस पुल की सीमा पर ख़त्म हो जाता है और पुल के उस पार माओवादियों की सामानांतर सरकार यानी जनताना सरकार का इलाक़ा है.</p><p>कोई पुलिसवाला इस पुल को अकेले पार करने का जोखिम नहीं उठा सकता था. बाहर से आए लोगों के लिए वहाँ जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. </p><p>साल 2012 के 28 जून की आधी रात को ख़बर मिली कि सारकेगुडा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे कई ‘माओवादी’ मारे गए हैं. </p><p>6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी कही जा रही थी जिन्हें इलाज के लिए निकट के बड़े शहर भेज दिया गया था.</p><p>आश्चर्य वाली बात थी कि मारे जाने वाले लोगों में 8 नाबालिग़ बच्चे भी थे.</p><p>ये इलाक़ा सारकेगुडा थाने और पुलिस कैम्प लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर था और इस इलाक़े तक पहुंचने के लिए ज़िला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर का सफ़र करना होता था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50311745?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">CPI (माओवादी) छठा खतरनाक संगठनः रिपोर्ट</a></li> </ul><figure> <img alt="सारकेगुड़ा में मुठभेड़ की जगह" src="https://c.files.bbci.co.uk/FCE0/production/_109963746_encounterspot-copy-copy.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सारकेगुड़ा में मुठभेड़ की जगह</figcaption> </figure><p>मैं रात में ही घटनास्थल के लिए निकल गया. तब तक मेरे फ़ोन की घंटियाँ बजने लगीं. </p><p>स्थानीय लोगों ने मुझे बताना शुरू किया कि ये मुठभेड़ माओवादियों के साथ हुआ ही नहीं है. वहां आसपास के ग्रामीण इलाके़ ही हैं. </p><p>चूँकि आधिकारिक रूप से कुछ भी पता नहीं चल पाया इसलिए मैं घटनास्थल के लिए चलता चला गया. लगभग दोपहर के 12 बज रहे थे जब मैं सारकेगुडा थाने के पास पहुंचा.</p><p>लेकिन वहां तक घने जंगलों से गुज़रते हुए कच्चे रास्ते को तय करना बहुत मुश्किल काम था. रास्ते में सुरक्षाबलों और पुलिस के कई चेक पोस्ट मिले जो बंद थे. </p><p>पुलिसकर्मी हमें आगे बढ़ने नहीं देना चाहते थे. जमकर तलाशियों का दौर शुरू हुआ और किसी तरह हम सारकेगुडा पहुँच पाए.</p><p>पैदल पुल पार कर हम माओवादियों के जनताना सरकार के इलाक़े में पहुँच गए. </p><figure> <img alt="सारकेगुडा फ़र्ज़ी मुठभेड़" src="https://c.files.bbci.co.uk/1668/production/_109963750_treewherebulletsreboundedandhitsecuritymen.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>उस पेड़ की तस्वीर जिस पर कई गोलियां लगी. पेड़ पर लग कर लौटी गोलियां सुरक्षाबलों को भी लगी थीं.</figcaption> </figure><h1>खाली खोखे ही खोखे नज़र आए</h1><p>पुलिस के लोग गाड़ियों को आगे जाने नहीं दे रहे थे. इस कारण गाड़ी वहीं छोड़ आगे का सफ़र पैदल तय किया. </p><p>राजपेंटा गाँव पहुंचे तो मातम छाया हुआ था. जगह-जगह गोलियों के ख़ाली खोखे नज़र आ रहे थे और लोगों में मातम.</p><p><a href="https://www.outlookindia.com/magazine/story/story-of-an-op-lost/281550">ग्रामीणों के आरोप थे</a> कि हमारे पहुँचने से पहले ही पुलिस के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर गाँव के लोगों को धमकाने का आरोप लगाया. उनका आरोप सीआरपीएफ़ के डीआईजी और स्थानीय थाने के अधिकारियों पर था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49474817?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अनुच्छेद 370 के बाद माओवादी छापामार अमित शाह के निशाने पर?</a></li> </ul><figure> <img alt="सलमान रावी एक ग्रामीण के साथ" src="https://c.files.bbci.co.uk/14B00/production/_109963748_img_8108.jpg" height="700" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>2012 की इस तस्वीर में बीबीसी संवाददाता सलमान रावी एक ग्रामीण के साथ</figcaption> </figure><p>केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स के तत्कालीन छत्तीसगढ़ के आईजी ज़ुल्फ़िकार हसन ने मुझे बताया था कि सुरक्षाबलों को ख़बर मिली थी कि सारकेगुडा से 10 किलोमीटर दूर सिलगर में माओवादी छापामारों के जमा होने की सूचना मिली थी. </p><p>इस कारण अर्ध-सैनिक बल के जवान और स्थानीय पुलिस ने रात में ही अभियान शुरू किया था.</p><p>उन्होंने बताया कि कुछ ही दूरी पर रात के अँधेरे में उन्होंने कुछ लोगों का मजमा देखा था. उन्हें लगा कि सब माओवादी वहीं जमा हैं.</p><p>पुलिस का दावा था कि उन पर गोलिया चलीं जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं. </p><figure> <img alt="सारकेगुड़ा में सुरक्षाबलों का कैंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/5ACE/production/_109964232_sarkegudacampfilephoto.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सारकेगुड़ा में सुरक्षाबलों का कैंप</figcaption> </figure><p><strong>त्यौहार </strong><strong>पर</strong><strong> चल रही थी चर्चा</strong></p><p>पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद होने का दावा भी किया था. मगर इस मामले का गंभीर पहलू यह था कि घटनास्थल से एक भी अत्याधुनिक हथियार बरामद नहीं किया गया था.</p><p>कोट्टागुडा ग्राम के प्रधान ने घटना के बाद बीबीसी से बताया था कि स्थानीय आदिवासी बाशिंदों की बैठक चल रही थी. इस बैठक में वो आने वाले ‘बीज पनडुम’ त्यौहार को किस तरह मनाया जाए ? इस पर चर्चा कर रहे थे.</p><p>’बीज पनडुम’ बीज बोने से पहले का त्यौहार है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-cap-48181098?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">गढ़चिरौली जैसी घटनाओं को माओवादी कैसे अंजाम दे पाते हैं</a></li> </ul><figure> <img alt="कोट्टागुडा ग्राम के प्रधान" src="https://c.files.bbci.co.uk/A8EE/production/_109964234_pradhankottaguda.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>कोट्टागुडा ग्राम के प्रधान</figcaption> </figure><p>उन्होंने बताया की ग्रामीण बात कर रहे थे और बच्चे भी वहां मौजूद थे जो खेल रहे थे और बातें सुन रहे थे. </p><p>उन्होंने बताया, "उसी वक़्त चारों तरफ़ से सुरक्षाबलों के जवानों ने सबको घेर लिया था. पूरा अँधेरा था."</p><p>ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बैठक में कोई भी नक्सली नहीं मौजूद था. वो ये भी कहते हैं कि सुरक्षाबलों के जवान चारों तरफ़ से गोलियां चला रहे थे.</p><figure> <img alt="सारकेगुडा की कमला काका, सलमान रावी" src="https://c.files.bbci.co.uk/11E1E/production/_109964237_kamalaspeakingtobbc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सारकेगुडा की कमला काका से बात करते बीबीसी संवाददाता सलमान रावी</figcaption> </figure><p>सारकेगुडा की कमला काका और उनके साथ गाँव में मौजूद आदिवासियों ने बीबीसी को बताया था कि सुरक्षा बलों के जवानों को माओवादियों की गोली नहीं बल्कि ख़ुद की गोलियां लगी हैं.</p><p>मैंने जो रडियो रिपोर्ट की थी उसमें मैंने कमला काका का इंटरव्यू भी लिया था. वो कह रही थीं, "हम सब बीच मैदान में बैठे थे. चारों तरफ़ से गोलियां चल रही थीं. वही गोलियां सुरक्षाबल के जवानों को आपस में लगी हैं. उनकी गोलीबारी में गाँव के बैल मरे, सूअर मरे. जो लोग भाग रहे थे उन पर सुरक्षाबलों के जवान गोलियां चला रहे थे. उन्हें ख़ुद की गोलियां लगी हैं और वो कह रहे हैं माओवादियों नें गोलियां चलायीं हैं. बैठक में सिर्फ़ ग्रामीण थे."</p><figure> <img alt="28 जून 2012 को सारकेगुड़ा में हुई मुठभेड़ के प्रत्यक्षदर्शी" src="https://c.files.bbci.co.uk/16C3E/production/_109964239_eyewitnesses1-copy-copy.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>28 जून 2012 को सारकेगुड़ा में हुई मुठभेड़ के प्रत्यक्षदर्शी</figcaption> </figure><h1>पेड़ से टकराकर गोलियां वापस लग रही थीं</h1><p>कमला ने बताया था कि अँधेरे में पुलिसकर्मी इस तरह फैले हुए थे कि वो ख़ुद पर ही गोलियां चला रहे थे. </p><p>कई गोलियां पेड़ से टकराकर वापस सुरक्षा बलों के जवानों को ही लग रही थीं. </p><p>कमला के साथ-साथ कोट्टागुडा में मौजूद ग्रामीण, मारे गए बच्चों के बारे में बताते हुए सिसक-सिसक कर रोने लग रहे थे. वो कह रहे थे कि जो बच्चे मारे गए थे वो दरअसल वो बच्चे थे जो रोज़ पुलिस कैम्प में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ फ़ुटबॉल खेलते थे.</p><p>उन्होंने कहा था, "हमारे गाँव के सब बच्चों को सुरक्षाबलों के जवान पहचानते थे. उनसे रोज़ मिलते थे. फिर भी उन्हें मार दिया. हम सदमे में हैं."</p><figure> <img alt="2012 की इस तस्वीर में सारकेगुड़ा गांव के बच्चे" src="https://c.files.bbci.co.uk/37A6/production/_109964241_scaredchildren.jpg" height="700" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>2012 की इस तस्वीर में सारकेगुड़ा गांव के बच्चे</figcaption> </figure><p>कमला के अलावा इसी गाँव की शशिकला तेलम का भी आरोप था कि पुलिस ने उनके भाई इरपा रमेश को मार दिया. उनका कहना था कि पुलिस अगले दिन सुबह-सुबह जब गाँव आई तो रमेश अपनी झोपड़ी की खिड़की से झाँक रहा था. </p><p>इसी गांव के मुत्ता काका का आरोप है कि गाँव से ही पुलिस रमेश को उठाकर ले गयी थी. पहले रमेश की पिटाई की गयी और बाद में उन्हें गोली मार दी गयी. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48150185?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">धमाके में मारे गए जवानों के शव यूँ ले जाये गए?</a></li> </ul><figure> <img alt="एक प्रत्यक्षदर्शी के साथ बीबीसी संवाददाता सलमान रावी" src="https://c.files.bbci.co.uk/768A/production/_109964303_img_8110.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>अत्याधुनिक हथियारों की गोलियां लगीं</h1><p>वहीं केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने जो घायल जवानों की मेडिकल रिपोर्ट बीबीसी को दी थी. </p><p>उसमें सिर्फ एक जवान हवालदार के.राजन के पैर में छर्रे के ज़ख़्म की बात कही गई थी, जबकि बाक़ी के पांच जवानों के शरीर पर अत्याधुनिक हथियारों की गोलियों के ज़ख़्म थे. उन्हीं हथियारों के जो सिर्फ़ पुलिसवालों के पास ही रहते हैं.</p><p>जिन जवानों को अत्याधुनिक हथियारों की गोलियां लगीं उनमें कोबरा बटालियन के गयेंद्र सिंह, वहीदुल इस्लाम, अरुनव घोष, किशन कुमार और एसएस राणा शामिल थे जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चला था.</p><figure> <img alt="सारकेगुडा फ़र्ज़ी मुठभेड़" src="https://c.files.bbci.co.uk/C4AA/production/_109964305_waitingforjustice.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सारकेगुडा के लोगों को आज भी न्याय का इंतज़ार है</figcaption> </figure><p>इस मामले नें जब तूल पकड़ना शुरू कर दिया था तब कांग्रेस ने घटना से सम्बंधित अपनी रिपोर्टें में आरोप लगाए थे कि सारकेगुडा और कोट्टागुडा में मारे गए ग्रामीणों में आठ नाबालिग बच्चे हैं जिनकी उम्र 13 साल से लेकर 16 साल के बीच है. घायलों में भी तीन नाबालिग बच्चे हैं.</p><p>उस वक़्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विपक्ष में थी और उसने मामले की जांच अपने विधायक कवासी लखमा से करवाई. </p><p>फिर जो रिपोर्ट उन्होंने पार्टी हाईकमान को भेजी उसमें घटना को एक ‘नरसंहार’ की संज्ञा दी गयी थी.</p><figure> <img alt="सुरक्षाबलों की गोली से घायल एक ग्रामीण" src="https://c.files.bbci.co.uk/112CA/production/_109964307_injuredvillagerbasaguda.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सुरक्षाबलों की गोली से घायल एक ग्रामीण</figcaption> </figure><p>मज़ेदार बात है कि उस वक़्त केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी और गृह मंत्री थे पी. चिदंबरम. </p><p>चिदंबरम ने अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा था कि "मरने वाले सभी लोग माओवादी ही थे."</p><p>मगर पार्टी के अंदर से पैदा हो रहे दबाव के कारण वो कहने पर मजबूर हुए कि "अगर किसी ग्रामीण की मौत हुई” है तो वो इसके लिए ”खेद प्रकट" करते हैं.</p><p>बाद में सामजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के दबाव में सरकार ने 11 जुलाई 2012 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के सेवानिवृत जज वी.के अग्रवाल के नेतृत्व में एक जन आयोग का गठन किया. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46154818?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वो माओवादी नेता जिसकी तस्वीर तक नहीं खोज पाई सरकार</a></li> </ul><figure> <img alt="सोनिया गांधी के साथ पी चिदंबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/139DA/production/_109964308_34476845-c7c5-4fb6-8571-0845d97bb707.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>रिपोर्ट में मुठभेड़ फ़र्ज़ी</h1><p>नवम्बर के पहले सप्ताह में आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है जिसे राज्य की कैबिनेट और फिर विधानसभा में पेश किया जाना है. इसलिए रिपोर्ट में क्या कहा गया है, सरकार आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता रही है.</p><p>लेकिन रिपोर्ट का अध्ययन करने वाले सरकार और पुलिस के सूत्र बताते हैं कि आयोग ने पूरे मामले को ‘फर्ज़ी मुठभेड़’ पाया है क्योंकि सुरक्षाबल के बटालियन का नेतृत्व करने वाले डीआईजी एस इलांगो और डिप्टी कमांडेंट मनीष बर्मोला का कहना है कि उनके अपने हथियारों से एक भी गोली नहीं चलाई गई थी. </p><p>इसका मतलब ये हुआ कि ग्रामीणों की तरफ़ से गोली ही नहीं चलाई गयी थी. क्योंकि अगर ग्रामीणों की तरफ़ से गोली चली होती उस सूरत में अपने बचाव में सुरक्षाबलों ने गोली चलाई होती.</p><figure> <img alt="सारकेगुड़ा में मुठभेड़ की जगह पर बीबीसी संवाददाता सलमान रावी" src="https://c.files.bbci.co.uk/0542/production/_109964310_img_8105.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>रिपोर्ट में मामले की जांच पर भी गंभीर सवाल उठाये गए हैं. </p><p>हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रवक्ता ने बीबीसी संवाददाता अलोक पुतुल से कहा कि उनकी सरकार जल्द ही जस्टिस अग्रवाल की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
सारकेगुडा फ़र्ज़ी मुठभेड़: मरने वालों में जवानों के साथ खेलने वाले बच्चे भी थे
<figure> <img alt="सुरक्षाबलों की दाग़ी गोलियां दिखाता एक ग्रामीण" src="https://c.files.bbci.co.uk/AEC0/production/_109963744_showingemptycartridgesfiredbyforces.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>सुरक्षाबलों की दाग़ी गोलियां दिखाता एक ग्रामीण</figcaption> </figure><p><strong>छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले के सारकेगुडा में जून 2012 में सुरक्षाबलों के कथित नक्सल एनकाउंटर में 17 लोगों की मौत हुई थी जिनमें नाबालिग़ भी शामिल थे. इस मामले की जांच के लिए बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement