17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्नोलॉजी बनायेगी सफल एंटरप्रेन्योर

चंदन कुमार इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी ने जिस तरह से लोगों को आपस में जोड़ा है, उससे न केवल परस्पर संपर्क का दायरा बढ़ा है, बल्कि बड़े जनसमूह तक पहुंचना आसान हुआ है. बात चाहे, समाज सुधार की हो, मानवीय सुधार की हो या उत्पाद और सेवाओं से जुड़ी हो, आप बड़ी आसानी से लोगों से कम्युनिकेट […]

चंदन कुमार

इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी ने जिस तरह से लोगों को आपस में जोड़ा है, उससे न केवल परस्पर संपर्क का दायरा बढ़ा है, बल्कि बड़े जनसमूह तक पहुंचना आसान हुआ है. बात चाहे, समाज सुधार की हो, मानवीय सुधार की हो या उत्पाद और सेवाओं से जुड़ी हो, आप बड़ी आसानी से लोगों से कम्युनिकेट कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में एक उद्यमी के लिए अपने सपनों को साकार कर पाना काफी आसान हो गया है.

एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता की सफलता के सपने जितने बड़े होते हैं, उससे कहीं ज्यादा बड़ा उद्यमी का संघर्ष होता है. इस संघर्ष के लिए आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार होना होता है. आप के पास अगर एक अच्छा प्लान है, तो आपकी कामयाबी की राह आसान हो सकती है, बशर्ते आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता, धैर्य से काम करने का गुण और समस्याओं को सुलझाने जैसी कला होनी चाहिए. हमारी पीढ़ी से पहले एंटरप्रेन्योरशिप बहुत ही मुश्किल कार्य होता था, जिससे बहुत कम लोग कुछ नया करने का फैसला कर पाते थे. लेकिन, बीते कुछ दशकों में हालात बदल चुके हैं. इसके पीछे बड़ी वजह है – एडवांस टेक्नोलॉजी.

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है वरदान

टेक्नोलॉजी के इस दौर में कम इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा-से-ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है. इलेक्ट्रॉनिक्स की तरक्की के वजह से कम खर्च पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्धता तेजी से बढ़ रही है. इसका लाभ कम आय वर्ग के लोगों को भी हो रहा है, जिससे वे अपने सपने काे आसानी से पूरा कर सकते हैं. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की उपयोगिता और लोकप्रियता जगजाहिर है. इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. यह एक ऐसा डिजिटल इन्वेस्टमेंट है, जहां फायदे ही फायदे हैं.

एंटरप्रेन्योरशिप का डिजिटल स्वरूप

टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट की वजह से कम्युनिकेशन, सुपरवाइजिंग और परफॉर्मेंस एनहैंसमेंट जैसे कठिन काम अब आसान हो चुके हैं. आपका कस्टमर बेस अब वेबसाइट या एप्स के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स से भी तैयार होता है. ग्लोबल नेटवर्किंग की अवधारणा पर काम करनेवाले ये प्लेटफॉर्म आपकी पहुंच को व्यापक रूप देते हैं, साथ ही आपसी सहयोग को मजबूत करते हैं. वीडियो कॉल, कॉन्फ्रेंस कॉल और वेबिनॉर ने कार्यप्रणाली को आसान बना दिया है, इससे आप बड़े खर्च से बच जाते हैं. डिजिटल माध्यम पर वेब और एप डेवलपमेंट जैसे कार्य उपलब्ध होने के बाद यंग एंटरप्रेन्योर को नया बिजनेस स्थापित करने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता. यह सभी सुविधाएं एक दशक पहले नहीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें