12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली: अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला, क्रेडिट लेने के लिए आप और भाजपा में होड़

<p>दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस फ़ैसले का स्वागत किया लेकिन इस फैसले के पीछे अपने और आम आदमी पार्टी के प्रयासों को भी याद दिलाया.</p><p>बुधवार को ही केंद्र सरकार ने दीवाली से ठीक पहले दिल्ली की […]

<p>दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस फ़ैसले का स्वागत किया लेकिन इस फैसले के पीछे अपने और आम आदमी पार्टी के प्रयासों को भी याद दिलाया.</p><p>बुधवार को ही केंद्र सरकार ने दीवाली से ठीक पहले दिल्ली की 1797 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की.</p><p>दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के इस फ़ैसले को सियासी तौर पर मास्टर स्ट्रोक की तरह देखा जा रहा है. चूंकि यह फ़ैसला लाखों दिल्लीवासियों पर प्रभाव छोड़ने वाला है, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार दोनों ही इसका क्रेडिट लेना चाह रहीं हैं. </p><p>केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, &quot;अगर बात क्रेडिट की है तो हम केंद्र सरकार को क्रेडिट देने के लिए तैयार हैं. चलिए मान लेते हैं कि सारा अच्छा काम उनके हिस्से और सारा ख़राब हमने किया है. हमारा मानना है कि अंत भला तो सब भला. अब बारी मिलकर लोगों को फ़ायदा पहुंचाने की है.&quot;</p><p>लेकिन अगले ही पल उन्होंने कहा, ”हम लंबे समय से इसकी लड़ाई लड़ रहे थे. इस फ़ैसले के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं.”</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48161704?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">केजरीवाल को थप्पड़, आप ने बीजेपी पर लगाया आरोप</a></p><p>अनियमित कॉलोनियां यानि वो कॉलोनियां जो सरकारी ज़मीन, खेती की ज़मीन और ग्राम सभा की ज़मीन पर बनी हैं. इस फ़ैसले से अवैध कॉलोनियों में रहने वाले क़रीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक़ मिलेगा. दिल्ली में कुल 1797 अनियमित कॉलोनी हैं. </p><p>मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक सरकारें बस चुनाव से पहले इन जगहों को नियमित करने के वादें करती थीं. लेकिन हमने इसपर तुरंत कार्रवाई शुरू की थी. </p><p>केजरीवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव को उन्होंने 2015 में भेजा था और उसके बाद से लगातार दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के संपर्क में थी. केजरीवाल का कहना है कि 24 जुलाई 2019 को उन्होंने इसके मसौदे पर अपने सुझाव भी दिए थे.</p><p>मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि इस काम में और देरी नहीं होनी चाहिए और लोगों को जब रजिस्ट्री मिल जाएगी लोग तभी मानेंगे कि उनकी कॉलोनी पक्की हुई है. वरना लोगों को लगेगा कि ये चुनाव से पहले किया गया एक वादा है जिसका कोई ठिकाना नहीं है. </p><p>केजरीवील ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि उन्होंने कॉलेनियों के नियमित होने का इंतज़ार किए बिना पाँच साल में छह हज़ार करोड़ रूपए इन कॉलोनी में निवेश करके पानी, सीवर, सड़क नालियां बनवाई हैं. </p><p><a href="https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1186997518657191936">https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1186997518657191936</a></p><p>इससे पहले केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को राहत देने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाएगी. </p><p>सरकार की ओर से ये घोषणा दिल्ली में चुनाव के कुछ समय पहले हुई है. अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का वादा लंबे समय से दिल्ली के चुनाव में एक ज़रूरी मुद्दा रहा है.</p><p><a href="https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1186989699186880519">https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1186989699186880519</a></p><p>हरदीप सिंह पुरी ने कहा, &quot;आज दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक है. लंबे समय से अनाधिकृत कॉलोनियों के बारे में कुछ करने की मांग की जा रही है. इसपर कुछ करने का आख़िरी प्रयास 2008 में हुआ था. कुछ असुरक्षित ढ़ांचे बनाए गए हैं और क्योंकि वे अनाधिकृत हैं केंद्र सरकार वहां कोई सेवा प्रदान नहीं कर सकती है. यह केंद्र सरकार द्वारा लिया गया सबसे दूरदर्शी और प्रगतिशील क़दम है. &quot; </p><figure> <img alt="प्रकाश जावड़ेकर" src="https://c.files.bbci.co.uk/15CB0/production/_109346298_0a6d4d59-5644-47a7-ae38-b43bfe3ecd51.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पुरी ने आगे कहा, &quot;वहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक़ दिया जाएगा. यह निवासियों को निर्माण, लोन की अनुमति लेने का अधिकार देगा. इनमें से अधिकांश निवासी निम्न आय वर्ग के हैं, इसलिए दरें नाममात्र होंगी.”</p><p>दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फ़रवरी में ख़त्म हो रहा है. 2015 के चुनावों में, आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थी. लेकिन 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. </p><p>आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट करके कहा, ”सरकार ने दो नवंबर, 2015 को अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने का कैबिनेट का फ़ैसला केन्द्र की भाजपा सरकार को भेजा था. चार साल तक भाजपा ख़ामोश रही जनता को भरोसा तभी होगा जब उनके हाथ में रजिस्ट्री होगी. भाजपा को इसपर अध्यादेश पास करना चाहिए.” </p><p><a href="https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1187010551685083136">https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1187010551685083136</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49485069?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’मुफ़्त ही मुफ़्त का जादू’ क्या दिल्ली में कारगर होगा? </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49686884?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नवंबर से दिल्ली में लौटेगा ऑड-ईवन: केजरीवाल</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें