14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाइट का परफेक्ट कॉम्बो

अगर आपको अपने स्वादऔर सेहत दोनों को बरकरार रखना है तो हम आपको कुछ ऐसे कॉम्बो डाइट के बारे में बता रहे हैं जो स्वाद तो बढ़ाते ही हैं और सेहत भी बरकरार रखते हैं. न्यूट्रिशन एक्सपर्ट गीतू अमरनानी बताती हैं कि एक बार के भोजन या नाश्ते के दौरान अगर आप केवल एक तरह […]

अगर आपको अपने स्वादऔर सेहत दोनों को बरकरार रखना है तो हम आपको कुछ ऐसे कॉम्बो डाइट के बारे में बता रहे हैं जो स्वाद तो बढ़ाते ही हैं और सेहत भी बरकरार रखते हैं.

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट गीतू अमरनानी बताती हैं कि एक बार के भोजन या नाश्ते के दौरान अगर आप केवल एक तरह की डाइट के बजाय दो डाइट को एक साथ लें तो पेट के एन्जाइम्स तेजी से पोषक तत्वों को पचाते हैं. साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट्स को अधिक प्रभावी बनाते हैं और आपको हमेशा फिट रखते हैं.

आइए जानें ऐसे ही पांच हेल्दी डाइट कॉम्बो के बारे में जिनकी जोड़ी आपको हमेशा फिट रखेगी और सेहत से संबंधित कई समस्याओं से दूर रखेगी.

ट्राई करिए नींबू और ग्रीन टी

ग्रीन टी में नींबू डालकर पीने से न सिर्फ चाय का स्वाद बढ़ जाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी दोगुनी फायदेमंद है. ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जबकि नींबू में विटामिन सी. ये दोनों मिलकर न सिर्फ शरीर के टॉक्सिन बाहर निकालते हैं बल्कि शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ाते हैं.

छोले और सालसा का कॉम्बो है जबरदस्त

छोले में प्रोटीन और फाइबर अच्छी मात्रा में होते हैं जबकि सालसा में विटामिन सी अच्छी मात्रा में है. यह वजन घटाने के लिए फायदेमंद डाइट है.

अंडे के साथ लाल मिर्च होगा फायदेमंद

लाल मिर्च में कैरोटेनॉयड्स है जो अंडे के फैट्स को पचाने में मददगार है. अंडे के पीले भाग में फैट्स है जबकि इसके सफेद भाग में अच्छी मात्रा में प्रोटीन है. यानी अगर अंडे पर लाल मिर्च छिड़ककर खाते हैं तो इसके फैट्स से भी बचेंगे और कंप्लीट फूड भी लेंगे.

करौंदा के साथ लिजिए पानी

यूरीनरी ट्रैक के लिए करौंदा बहुत फायदेमंद है. इसका सेवन यूरिन के संक्रमण से दूर रखता है और प्रोस्टेट कैंसर से बचने में मदद करता है. वहीं पानी किडनी के लिए फायदेमंद है. ऐसे में करौंदे को पानी के साथ मिलाकर जूस के रूप में पीने से डबल फायदा मिलेगा.

सैंडविच और पालक का ग्रेट कॉम्बिनेशन

सैंडविच अगर चीज़ के साथ हो तो फायदेमंद भले ही न हो लेकिन अगर यह पालक के साथ हो तो यह यकीनन फायदेमंद है. पालक और सैंडविच का मेल शरीर को अच्छी मात्रा में आयरन, विटामिन ए और फाइबर होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें