12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज़ाक कैलिस ने संन्यास की घोषणा की

दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट स्टार ज़ाक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उस समय कहा गया था कि कैलिस वनडे खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2015 का विश्व कप खेलना होगा. कैलिस ने एक बयान […]

दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट स्टार ज़ाक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उस समय कहा गया था कि कैलिस वनडे खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2015 का विश्व कप खेलना होगा.

कैलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, "मुझे श्रीलंका में महसूस हुआ कि एक और विश्व कप खेलने का मेरा सपना अब काफ़ी दूर है. मुझे उसी दौरे पर समझ में आ गया था कि मेरा समय पूरा हो गया है."

वैसे कैलिस ने ये ज़रूर कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में जुड़े रहेंगे.

कैलिस ने कहा, "मैं हर तरह के क्रिकेट से अलग नहीं हो रहा हूँ क्योंकि अभी सिडनी थंडर के साथ मेरा दो साल का कॉन्ट्रैक्ट है. साथ ही अगर संभव हुआ तो मैं कोलकातार नाइटराइडर्स को आईपीएल का ख़िताब बचाने में भी मदद करूँगा."

क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने इस मौक़े पर कहा, "ज्याक़ कैलिस के रूप में दक्षिण अफ़्रीका को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी मिला. निश्चित रूप से वह अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं."

जब कैलिस ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी उस समय तक वह 13,174 रन बना चुके थे और उन्होंने 292 विकेट लिए थे.

इस समय दक्षिण अफ़्रीका दुनिया की नंबर एक वनडे टीम है. अभी श्रीलंका के विरुद्ध शृंखला में उसे 2-1 से जीत हासिल हुई है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें