14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-7 समिट में PM मोदीः UN प्रमुख और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिले, आज डोनल्ड ट्रंप के साथ कश्मीर पर चर्चा!

बिआरित्ज (फ्रांस)ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई और बहरीन की अपनी यात्रा के बाद एक बार फिर से फ्रांस पहुंच गए हैं. वो यहां फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र किनारे स्थित शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलनमें शिरकत करने पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने रविवार रात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. दोनों […]

बिआरित्ज (फ्रांस)ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई और बहरीन की अपनी यात्रा के बाद एक बार फिर से फ्रांस पहुंच गए हैं. वो यहां फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र किनारे स्थित शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलनमें शिरकत करने पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने रविवार रात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई.

इसके बाद पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिले. सोमवार को पीएम यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर पर बात हो सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर ‘सार्थक चर्चा’ हुई. पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के बीच जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस से मिले. संयुक्त राष्ट्र में ‘क्लाइमेट एक्शन समिट’ में भारत की भागीदारी और आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ.’ दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में हुई है.
दोनों नेता यहां जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं. इस महीने के आरंभ में गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘अधिकतम संयम’ बरतने का अनुरोध किया था. मोदी और गुतारेस की इस मुलाकात के एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से बात करके उन्हें जम्मू कश्मीर की स्थिति से वाकिफ कराया था. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट तौर पर कहा है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त करना उसका आंतरिक मुद्दा है. भारत ने साथ ही पाकिस्तान को हकीकत को स्वीकार करने की सलाह दी थी.
इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की. ये मुलाकात बड़ी ही रोचक रही. पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात की शुरुआत में ही उन्हें एशेज टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की जीत की बधाई दी.
इंग्लैंड की टीम ने घंटे भर पहले ही एशेज सीरिज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. ब्रिटिश पीएम जॉनसन के पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से ये उनकी पहली मुलाकात थी. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन संबंधों पर बात हुई.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की शुरूआत में प्रधानमंत्री जॉनसन को एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत पर बधाई दी. दोनों नेता भारत..ब्रिटेन सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. पिछले महीने जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच होने वाली पहली मुलाकात है. जून 2016 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के बारे में वोट के बाद जॉनसन कम ही समय में डेविड कैमरन और टेरीजा मे के बाद तीसरे प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं.
इसके बाद पीएम मोदी की मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले. राष्ट्रपति मैक्रों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

बता दें कि फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में जी-7 के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में जापान के पीएम शिंजो आबे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति एमुएल मैक्रां, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और इटली के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फ्रांस पहुंचे. शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें