नयी दिल्ली: प्रसार भारती ने 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. एसएमसी और डीडीके के लिये ये नियुक्तियां पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर होगी. इच्छुक उम्मीदवार 06 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन सें संबंधित ज्यादा जानकारी के लिये उम्मीदवार इसके ऑफिशियल साइट को विजिट कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में पीजी या एमबीए की डिग्री होनी चाहिये.
आयुसीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 साल तक की होनी चाहिये. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में जरूरी छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
वेतनमान- चुने गये उम्मीदवारों को प्रतिमाह 30,000 रुपये दिये जायेंगे.
आवेदन करने का तरीका- इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर निश्चित समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं.