इंडियन बैंक (पब्लिक सेक्टर का एक प्रमुख बैंक) ने योग्य भारतीय नागरिकों से स्पेशियलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
रिक्तियों की कुल निर्धारित की गयी संख्या 251 है. इनमें असिस्टेंट मैनेजर (इंडस्ट्री) के 67 पद, मैनेजर (स्पेशलाइज्ड वर्टिकल्स) के 90 पद, मैनेजर (ट्रेजरी/ फाइनेंस प्रोडक्ट्स/ फाइनेंशियल सर्विसेज) के 40 पद, मैनेजर (प्लानिंग एंड इकोनॉमिस्ट) के 18 पद, मैनेजर (सिक्योरिटी) के 11 पद, मैनेजर (कॉस्ट एकाउंटेंट) के दो पद, मैनेजर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) के दो पद, सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के चार पद, सीनियर मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट) के तीन पद, चीफ मैनेजर (क्रेडिट) के 10 पद, चीफ मैनेजर (इकोनॉमिस्ट) के दो पद, चीफ मैनेजर (सीए) व चीफ मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट) के एक-एक पद खाली हैं.
पात्रता
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गयी है. पदवार निर्धारित की गयी शैक्षणिक योग्यताओं का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर देखें.
आयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष, मैनेजर पदों के लिए 21 से 35 वर्ष, मैनेजर (सिक्योरिटी), सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी. विस्तृत विवरण जानने के लिए वेबसाइट देखें.
वेतनमान
स्केल-1 के लिए वेतनमान 14500-600/7-18700-700/2-20100-800/7-25700 रुपये, स्केल-2 के लिए वेतनमान 19400-700/1-20100-800/10-28100 रुपये, स्केल-3 के लिए वेतनमान 25700-800/5-29700-900/2-31500 रुपये, स्केल-4 के लिए वेतनमान 30600-900/ 4-34200-1000/2-36200 रुपये निर्धारित किया गया है.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये और सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 550 रुपये (500 रुपये आवेदन शुल्क और 50 रुपये पोस्टल चाजर्) का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार या केवल साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट 666.्रल्ल्िरंल्लुंल्ल‘.्रल्ल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट पर दिये गये उअफएएफर पेज पर क्लिक करना होगा. आवेदन करने पहले आवेदकों को रोजगार विज्ञापन में दी गयी शिक्षा शर्तो को पूरा करना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर उम्मीदवारी चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर निरस्त की जा सकती है. साक्षात्कार से समय अभ्यथियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों को प्रस्तुत करना होगा.
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2014
आवेदन शुल्क : 500 रुपये सामान्य व अन्य पिछड़ा के लिए, 50 रुपये अन्य आरक्षित वर्ग के लिए. वेबसाइट : www.indianbank.in
अधिक जानकारी के लिए देखें :http://indianbank.in/pdfs /rec/ adv_ spec_ 2014-15.pdf