भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं.
इससे पहले भारतीय टीम की दूसरी पारी 342 रन पर सिमटी. भारत को इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 318 रन की बढ़त हासिल हुई है. इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रन बनाने हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक, 95 रन मुरली विजय ने जोड़े. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया. रविंद्र जडेजा की पारी 68 रनों की थी. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े.
इंग्लैंड की टीम से बल्लेबाज़ सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, ईयान बैल और कप्तान एलिस्टर कुक पवेलियन लौट चुके हैं. रॉबसन ने सात, बैलेंस ने 27, बेल ने एक और कुक ने 22 रन बनाए.
28 साल का इंतज़ार
फिलहाल जो रूट 14 और मोइन अली 15 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सलामी बल्लेबाज़ सैम रॉबसन को रविंद्र जडेजा ने आउट किया और गैरी बैलेंस को मोहम्मद समी ने पवेलियन भेजा.
लॉर्ड्स पर इंग्लैंड की टीम ने अब तक सबसे बड़ा लक्ष्य दस साल पहले 2004 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हासिल किया था. तब इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 282 रन हासिल किए थे.
भारतीय टीम भी लॉर्ड्स के मैदान पर 28 साल से टेस्ट मैच में जीत का इंतज़ार कर रही है. आखिरी बार जून 1986 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था. भारत ने तब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीती थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)