बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना की 18 जुलाई को दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौक़े पर राजेश खन्ना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और तस्वीरें हम बीबीसी के पाठकों के लिए लाए हैं.
70 के दशक में अपने सुपरस्टारडम के दौरान एक फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के बाद आराम करते राजेश खन्ना.
एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और मुमताज़. राजेश खन्ना और मुमताज़ की जोड़ी ने आपकी कसम, दो रास्ते, दुश्मन, रोटी और सच्चा झूठा जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं.
उनके साथी मनोज कुमार ने बीबीसी से कहा, "राजेश खन्ना की सुपरस्टारडम का काल भले ही छोटा रहा हो लेकिन जितनी अपार लोकप्रियता उन्होंने देखी वैसी शायद ही किसी और सितारे को कभी नसीब हो."
एक फ़िल्म के सेट पर राजेश खन्ना अपने सह कलाकारों आगा और ओम प्रकाश से हंसी-मज़ाक करते हुए. वैसे राजेश खन्ना के साथ कई फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके अभिनेता जूनियर महमूद ने बताया, "काका, सेट पर किसी से बात नहीं करते थे. जूनियर कलाकारों और असिस्टेंट्स की तरफ़ तो देखते तक नहीं थे."
प्रेम चोपड़ा राजेश खन्ना के बारे में कहते हैं, "आमतौर पर धारणा है कि राजेश खन्ना घमंडी थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता. वो चुपके से लोगों की मदद भी करते थे. हालांकि किसी को पता नहीं चलने देते थे."
हालांकि प्रेम चोपड़ा कहते हैं, "राजेश, बदलते वक़्त के साथ अपने आपको बदल नहीं पाए. जो काम अमिताभ बच्चन ने किया वो राजेश खन्ना नहीं कर पाए. वो अपनी पुरानी सफलता में ही डूबे रहे."
अपनी क़रीबी दोस्त अनीता आडवाणी के साथ राजेश खन्ना. अपने जीवन के आख़िरी के कुछ साल राजेश खन्ना ने अपने बंगले आशीर्वाद में अनीता आडवाणी के साथ बिताए.
अनीता ने बीबीसी को बताया, "राजेश खन्ना अपनी ख़ुद की फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते थे. जब मैं टीवी पर उनकी फ़िल्म देखती तो वो टीवी बंद करने को कहते. उन्हें घर बिलकुल साफ़-सुथरा पसंद था. कोई भी चीज़ इधर-उधर होती तो वो अपना आपा खो बैठते."
बरसों से राजेश खन्ना के मैनेजर रहे अश्विन ठक्कर ने हमें उनकी विभिन्न तस्वीरें उपलब्ध कराईं. राजेश खन्ना अपनी बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के बेहद क़रीब थे.
उनके दामाद अक्षय कुमार के मुताबिक़, राजेश खन्ना के साथ उनके दोस्ताना ताल्लुक थे. राजेश खन्ना के जवानी के दिनों के साथी रज़ा मुराद के मुताबिक़ राजेश खन्ना ने अपनी ज़िंदगी में अनुशासन का पालन नहीं किया. वो काफ़ी शराब पीने लगे थे. इसी वजह से अपार कामयाबी के बाद भी उनकी स्टारडम लंबी नहीं खिंची.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)