भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से अर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर) के तहत सेलर के कुल 2700 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार 10 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
इंडियन नेवी में बनें सेलर
भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से अर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर) के तहत सेलर के कुल 2700 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार 10 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण सेलर के कुल 2700 पदों में अर्टिफिशर […]
पदों का विवरण
सेलर के कुल 2700 पदों में अर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) के 500 और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर) के 2200 पदों पर भर्ती की जायेगी.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से मैथ्स और फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ बारहवीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी, 2000 से 31 जनवरी, 2003 के बीच हुआ हो.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल-3 के अनुसार 21,700-69,100 एवं ग्रेड पे 5200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वेतनमान से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना की मदद लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है. प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसमें इंग्लिश, साइंस, मैथमेटिक्स एंड जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है, जिसके चलते प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 205 रुपये अदा करने होंगे. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से वीजा/ मास्टर/ रुपये क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या यूपीआई से कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 28 जून, 2019 से 10 जुलाई, 2019 तक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवरण देखें : http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_14_1920b.pdf
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement