12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RTGS और NEFT मुफ़्त होने से आपका कितना पैसा बचेगा?

<figure> <img alt="भारतीय रुपये" src="https://c.files.bbci.co.uk/13DF3/production/_107259318_hi005902530.jpg" height="1981" width="2835" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसी के साथ अब नया रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गई है. इसका फ़ायदा लोगों को लोन की ईएमआई में मिल सकता है.</p><p>रेपो रेट वह दर है जिस […]

<figure> <img alt="भारतीय रुपये" src="https://c.files.bbci.co.uk/13DF3/production/_107259318_hi005902530.jpg" height="1981" width="2835" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इसी के साथ अब नया रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गई है. इसका फ़ायदा लोगों को लोन की ईएमआई में मिल सकता है.</p><p>रेपो रेट वह दर है जिस पर रिज़र्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज़ देता है.</p><p>आरबीआई की पिछली दो बैठकों में भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर चुकी है. यानी रेपो रेट में यह लगातार तीसरी कटौती है. </p><p>इसके साथ ही आरबीआई ने एक और फ़ैसला किया है जो इंटरनेट के ज़रिये पैसे का लेन-देन करने वाले लोगों की जेब को राहत देगा.</p><p>आरबीआई ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफ़टी (NEFT) के ज़रिये होने वाले लेन-देन को निशुल्क कर दिया है. </p><figure> <img alt="भारतीय रिज़र्व बैंक" src="https://c.files.bbci.co.uk/116E3/production/_107259317_tv053310249.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>आरबीआई ने कहा है कि धन के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह फ़ैसला किया गया है.</p><p>आइए, जानते हैं कि RTGS और NEFT क्या होता है और इसके तहत लेन-देन का क्या मतलब है?</p><h1>क्या होता है RTGS</h1><p>RTGS का मतलब है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम. </p><p>’रियल टाइम’ का मतलब है तुरंत. मतलब जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए.</p><p>आरटीजीएस दो लाख रुपये से अधिक के ट्रांसफ़र के लिए इस्तेमाल किया जाता है.</p><p>भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) आरटीजीएस के तहत पैसा भेजने पर 5 से 50 रुपये का शुल्क लेता है. </p><figure> <img alt="RTGS शुल्क" src="https://c.files.bbci.co.uk/B987/production/_107259474_d4f69452-cbb2-4642-9966-1547e7af0558.png" height="522" width="1280" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>क्या है NEFT</h1><p>NEFT का मतलब है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफ़र. इंटरनेट के ज़रिये दो लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए एनईएफ़टी का इस्तेमाल किया जाता है.</p><p>इसके ज़रिये किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है. बस इकलौती शर्त ये है कि भेजने वाले और पैसा पाने वाले, दोनों के पास इंटरनेट बैंकिंग सेवा का होना ज़रूरी है.</p><p>अगर दोनों खाते एक ही बैंक के हैं तो सामान्य स्थिति में कुछ सेकेंड्स के अंदर पैसा ट्रांसफ़र हो सकता है.</p><figure> <img alt="NEFT शुल्क" src="https://c.files.bbci.co.uk/6B67/production/_107259472_neft.png" height="818" width="1280" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>दरअसल आरबीआई अब तक आरटीजीएस और एनईएफ़टी लेन-देन पर एक लेवी बैंकों से लिया करता था और बदले में बैंक अपने ग्राहकों से यह पैसा वसूलते थे. अब यह लेवी की व्यवस्था हटा ली गई है.</p><p>आरबीआई ने कहा है, &quot;इसके बदले बैंकों को अपने ग्राहकों को यह लाभ देना होगा. इस बारे में हफ़्ते भर के भीतर निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.&quot;</p><p>एसबीआई के शुल्क के मुताबिक, 5 लाख रुपये भेजने पर आप अब तक 50 रुपये और जीएसटी शुल्क के तौर पर देते थे. वो अब आपको नहीं देनी होगी.</p><p>जेब पर राहत के लिहाज़ से यह कोई बड़ी रकम नहीं है लेकिन मक़सद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का है. यानी आरबीआई चाहता है कि आप दिन में जितनी बार चाहें इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से पैसे का लेन-देन करें. </p><p>इसके अलावा आरबीआई ने एटीएम के इस्तेमाल को निशुल्क करने की मांग पर पुनर्विचार के लिए एक समिति बनाने का फ़ैसला किया है. यह कमेटी दो महीनों के भीतर अपनी पहली सिफ़ारिश भेजेगी. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें