केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कर दाताओं से जालसाज़ी वाले ई मेल से सावधान रहने की अपील की है. कई लोगों को ऐसे ई-मेल मिलने की शिकायत के बाद मंत्रालय ने ये संदेश जारी किया है.
मंत्रालय ने कहा है, "ऐसी सूचना मिली है कि करदाताओं को आयकर विभाग की तरफ से एक मेल भेजा जा रहा है, जिसमें कर योग्य आय से संबंधित फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है.
यह मेल incometaxindia.gov.india@gmail.com नाम की मेल आईडी से भेजा गया है."
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि न तो आयकर विभाग और न ही मंत्रालय किसी निजी पते (याहू या जीमेल जैसे) से ऐसे मेल किसी को भेजता है.
मंत्रालय की सलाह है कि यदि ऐसा ईमेल किसी को मिलता है तो उसे डाउनलोड न करें क्योंकि उसमें वायरस भी हो सकता है.
वित्त मंत्रालय ने सलाह जाती है कि यदि इस तरह का मेल किसी को मिलता है तो उसे आयकर विभाग की राष्ट्रीय वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर रिपोर्ट फिशिंग बटन दबाना चाहिए और इसकी शिकायत करनी चाहिए.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)