किंशासा : पश्चिमी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की एक झील में एक नाव डूबने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लापता हो गये. इनोंगो के मेयर साइमन मबो वेम्बा ने मीडिया को बताया कि अभी तक 30 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें 12 महिलाएं, 11 बच्चे और सात पुरुष शामिल हैं.
हादसा माई-एनदोम्बे झील में शनिवार रात को हुआ. मेयर ने कहा, ‘यह मृतक संख्या अंतिम नहीं है.’ यात्रियों की सटीक संख्या का पता लगाना मुश्किल है, क्योंकि नौका में कई अवैध प्रवासी भी हो सकते हैं. कांगो की नौकाओं में क्षमता से अधिक यात्रियों और सामान होने के कारण हादसे होना आम बात है.