छोटे पर्दे पर कई सालों से रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान ख़ान का मन लगाता है टीवी से ऊब गया है.
कहा जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस के 8वें संस्करण का हिस्सा नहीं बनेंगे.
सलमान से जब एक प्रेस वार्ता में ये सवाल किया गया तो वो बोले, ”अभी नए सीज़न के लिए कुछ फ़ाइनल नहीं हुआ है. अगर मैं इस शो को होस्ट नहीं करता तो मुझे लगता है कि शाहरुख़ ख़ान इसके बेहतरीन होस्ट साबित हो सकते हैं.”
माना जा रहा है कि सलमान ख़ान को बिग बॉस के पिछले कई सीज़न में अपने रवैए को लेकर फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा है.
आज से बच्चन का ‘युद्ध’
पिछले कई दिनों से अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो ‘युद्ध’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये पहली बार है जब वो टीवी पर एक धारावाहिक में अभिनय करेंगे.
लेकिन सोमवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम ‘युद्ध’ की पहली ही कड़ी बच्चन नहीं देख नहीं. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए ब्राज़ील गए अमिताभ बच्चन 15 जुलाई को भारत वापस लौट रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ब्राज़ील टीम का समर्थन कर रहे थे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)