लाहौर : पाकिस्तानी लड़कियों को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर उनसे फर्जी शादी करने और फिर चीन ले जाकर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देने के मामले में एक महिला सहित कम से कम 10 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने कहा कि उसने सोमवार को और पिछले हफ्ते एक महिला सहित आठ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जबकि दो चीनी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक शादी हो रही थी. एफआईए के पंजाब निदेशक तारिक रुस्तम ने कहा, वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी कर चीन ले जाने के मामले में सोमवार को हमने सात चीनी पुरुषों एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया. एजेंसी इन खबरों के बाद हरकत में आयी कि चीनी नागरिक अंगों की खरीद-फरोख्त और पाकिस्तानी लड़कियों, ज्यादातर ईसाई समुदाय से, को शादी कर चीन ले जाने के बाद जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने जैसे कृत्यों में लिप्त हैं.
रुस्तम ने बताया कि इन चीनी नागरिकों का सरगना कैंडिस भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है. वह पिछले एक साल से लाहौर हवाईअड्डे के पास रह रहा था. उन्होंने कहा, लड़कियों को चीनी नागरिकों द्वारा लाहौर में किराये पर लिये गये मकानों में ले जाया जाता था. चीन जाने से पहले और शादी के दस्तावेज पूरे होने के बाद उन्हें चीनी भाषा सिखायी जाती थी. चीन में लड़कियों को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता था. रुस्तम ने कहा, पिछले कुछ साल में चीन ले जायी गयी लड़कियों से संबंधित डेटा जुटाया जा रहा है. उनकी संख्या सैकड़ों में हो सकती है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चीनी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि अपराध में शामिल सभी लोग गिरफ्तार होंगे.
पाकिस्तान सरकार ने हाल में एफआईए को निर्देश दिया था कि वह शादी के नाम पर पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी कर चीन ले जाने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, अवैध विवाह केंद्र धन और अच्छे जीवन का लालच देकर गरीब लड़कियों को चीनी पुरुषों से शादी के बहाने चीन ले जाने में शामिल हैं. खबरों के अनुसार, ये केंद्र चीनी पुरुषों के फर्जी दस्तावेज बनाते हैं जिनमें उन्हें ईसाई या मुसलमान के रूप में दिखाया जाता है. खबरों में कहा गया है कि ज्यादातर लड़कियां मानव तस्करी की शिकार बन गयीं और उन्हें चीन में जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया.