19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेंट ब्रिज: भारत चार विकेट पर 259 रन

ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 259 रन बना लिए हैं. मुरली विजय 122 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 50 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. इससे पहले भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. विकेट का एक छोर शिखर […]

ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 259 रन बना लिए हैं.

मुरली विजय 122 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 50 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं.

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

विकेट का एक छोर शिखर धवन और दूसरा छोर मुरली विजय ने संभाला.

शिखर धवन ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और 12 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर प्रायर के हाथों कैच आउट हो गए.

इसके बाद मुरली विजय का साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा आए जिन्होंने 38 रन बनाए. वो भी एंडरसन की गेंद पर बेल के हाथों लपक लिए गए. पुजारा 38 रन ही बना सके.

पुजारा के बाद विराट कोहली भी एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए. उन्हें ब्रॉड ने बेल के हाथों कैच आउट कराया.

कोहली के बाद रहाणे आए जो 32 रन बनाकर प्लंग्केट की गेंद पर कुक को कैच दे बैठे.

चार विकेट के नुक़सान पर भारत कुल 178 रन बना पाया था.

मुरली विजय को यहां से आगे कप्तान धोनी का साथ मिला और दोनों ने 81 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 259 रन तक पहुंचाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें