12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइटिंग स्किल में लायें निखार

अ च्छी राइटिंग का मतलब है-आप अपने अनुभव, अपनी बातों को उसी तरह से लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं या नहीं जैसा कि आपने महसूस किया या फिर देखा है. एक अच्छा लेखक वही है, जो अपने लेखन के जरिये अपनी रचना से पाठकों को बांध दे. नतीजा यह निकले कि पाठक किताब खत्म […]

अ च्छी राइटिंग का मतलब है-आप अपने अनुभव, अपनी बातों को उसी तरह से लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं या नहीं जैसा कि आपने महसूस किया या फिर देखा है. एक अच्छा लेखक वही है, जो अपने लेखन के जरिये अपनी रचना से पाठकों को बांध दे. नतीजा यह निकले कि पाठक किताब खत्म करके ही सांस ले. लेखक अपनी रचना में जितनी ईमानदारी बरतेगा, रचना उतनी ही अच्छी और पठनीय होगी. लेकिन ऐसा एक दिन में नहीं होता.

बिना सोचे-समझे लिखना शुरू करें
किताब खोलें, उसमें से बिना सोचे-समझे एक वाक्य पढ़ें और उसी स्टोरी के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए अपने हिसाब से लिखना शुरू करें, वाक्य बनाना शुरू करें. ऐसा करके आप न सिर्फ राइटिंग स्किल को मजबूत करेंगे, बल्कि आपकी क्रिएटिव स्किल में भी इजाफा होगा. पहले से जो लिखा है, उससे अच्छा और अलग लिखने की कोशिश ही एक राइटर को अलग बनाती है.
सबसे अच्छी जानकारी के बारे में लिखें
आप जिस चीज के बारे में सबसे ज्यादा जानते हैं, उसके बारे में लिखना शुरू करें. लिखते समय कई बार ऐसा भी लगेगा कि किसी खास हिस्से के बारे में और जानकारी हासिल की जाये, तब लिखा जाये. यहीं से रिसर्च करने की आदत पड़ेगी और आपका लेखन निखरने लगेगा. लेखन के दौरान आप जितना गहरा उतरते जायेंगे, रचना उतनी अच्छी होती चली जायेगी. लिखते समय आप जहां रुक जायें, वहां मुहावरों, लोकोक्तियों के इस्तेमाल से खुद को आगे ले जा सकते हैं.
पढ़ने की आदत डालें
एक अच्छे लेखक के लिए जरूरी है कि वह पहले अच्छा पाठक बने. पढ़ने से ही लिखने की कला की समझ बढ़ती है. इससे आपकी जानकारी में तो इजाफा होगा ही, आप नये शब्दाें के बारे में जानेंगें और आपकी राइटिंग स्किल भी निखरेगी. पढ़ते समय आप अच्छी चीजों को अलग से नोट करें और उसको अपने लेखन के दौरान भी इस्तेमाल में लायें. यह मानकर चलें कि एक अच्छा लेखक, आमतौर पर अच्छा पाठक जरूर होगा.
फिल्म देखें
आप जब फिल्म देखें, तो उसमें अपनी पसंद का सीन चुन लें और उस सीन के हिसाब से एक कहानी कहने की कोशिश करें. यह भी प्रयास करें कि फिल्म के सारे महत्वपूर्ण किरदार आपके सीन में आ जायें. इस तरह देखते- देखते आप एक कहानी लिख लेंगे और उसमें कई सारे पात्रों को स्थापित भी कर देंगे. ऐसा करने में आप कुछ भी खोते नहीं, बल्कि हर कदम पर सिर्फ नयी चीजें सीखते हैं.
सार लिखने की कोशिश
लेखन में यह काफी अहम है कि आप भारी भरकम कंटेंट का सार निकाल पाते हैं या नहीं. ऐसा करने से आपके अंदर अपनी बातों में से अहम चीजें निकालने की स्किल पनपने लगती है. इसका फायदा यह होता है कि आप किसी को यही अहम बातें बताकर किसी कंटेंट से अवगत करा सकते हैं. शुरुआत आप पहले कम शब्दों की कहानी से करें. शुरू में आप दो हजार शब्दों की कहानी को सौ शब्द में लिखने की कोशिश करें. उसे पढ़े, समझें और फिर और बेहतर करने की कोशिश करें.
जल्दबाजी न करें
कहते हैं राइटर एक दिन में नहीं बनता. अच्छे राइटर की सबसे बड़ी पहचान होती है, कुछ भी लिखने में जल्दबाजी न मचाना. आमतौर पर अच्छी चीजें बहुत जल्दी में नहीं लिखी जाती हैं. इसीलिए थोड़ा-थोड़ा रोज लिखें. लिखने की आदत को दिनचर्या में शुमार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें