<p>सांसद-विधायक जूता कांड से चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में हंगामा हुआ, नारेबाज़ी की गई और एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गईं. </p><p>हंगामे के चलते भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को तत्काल रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को भी पहुंचना था लेकिन हंगामा उनके पहुंचने से पहले ही हो गया, इसलिए वो वहां नहीं गए.</p><p>संतकबीर नगर ज़िले के मेंहदावल क़स्बे में जगदगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होना था. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को क़रीब दो बजे आना था लेकिन उसी समय बीजेपी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी.</p><p>मेंहदावल के एसडीएम प्रेम प्रकाश ने बीबीसी को बताया, "हंगामे की जानकारी लखनऊ स्थित बीजेपी के पदाधिकारियों तक पहुंची तो उन लोगों ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जिसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को खाली करा दिया. कार्यक्रम में कुछ लोग नारेबाज़ी करने लगे और अव्यवस्था फैलाने लगे जिन्हें पुलिस और प्रशासन के लोगों ने रोकने की कोशिश की."</p><p>एसडीएम प्रेम प्रकाश ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.</p><p><strong>दो विधायकों के समर्थकों</strong><strong> ने कुर्सियां तोड़ी</strong></p><p>कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय पत्रकार जयप्रकाश के मुताबिक, "दोपहर में कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही मेहदावल के बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल और खलीलाबाद के बीजेपी के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ़ जय चौबे के समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ दीं. ये लोग सांसद शरद त्रिपाठी और पार्टी के ज़िलाध्यक्ष सेतवान राय के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. हंगामे के कारण पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा."</p><p>हालांकि इस कार्यक्रम में सांसद शरद त्रिपाठी मौजूद नहीं थे.</p><p>जय प्रकाश के मुताबिक, चूंकि कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी आना था इसलिए मंच पर नेताओं का संबोधन चल रहा था और कई वरिष्ठ नेता आगे की पंक्तियों में बैठे थे. अचानक सामने की पंक्ति में बैठे कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘शरद त्रिपाठी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. </p><p>कार्यक्रम में हंगामे के चलते अफ़रा-तफ़री मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान मंच से लोगों को शांत रहने की अपील की जाती रही लेकिन हंगामे पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा.</p><p>राज्य बीजेपी के प्रवक्ता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लिया है और दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.</p><h1>जब सांसद और विधायक के आपस में भिड़े थे</h1><p>संतकबीरनगर में क़रीब एक महीने पहले छह मार्च को एक सरकारी बैठक में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शरद त्रिपाठी ने विधायक पर जूते बरसाने शुरू कर दिए और फिर दोनों के बीज जमकर हाथापाई और गाली-गलौच हुई.</p><p>सांसद और विधायक के बीच विवाद की वजह शिलापट पर नाम को लेकर थी. जिस समय ये विवाद हुआ उस समय न सिर्फ़ ज़िले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद थे बल्कि ज़िले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे. दिलचस्प बात ये है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, न तो पार्टी की ओर से और न ही प्रशासन की ओर से.</p><p>इस घटना के बाद बीजेपी में भी काफ़ी हलचल मची हुई थी और अब तक खलीलाबाद संसदीय सीट से उम्मीदवार का नाम न घोषित करने की घटना के पीछे भी इसी को वजह माना जा रहा है. खलीलाबाद के मौजूदा सांसद शरद त्रिपाठी हैं.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=QxV8s-FTLiY">https://www.youtube.com/watch?v=QxV8s-FTLiY</a></p><p>जानकारों के मुताबिक़ इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की चाहे जितनी किरकिरी हुई हो, लेकिन पार्टी सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. पत्रकार राघवेंद्र त्रिपाठी कहते हैं, "शरद त्रिपाठी का टिकट कटने का मतलब बीजेपी को पूरे पूर्वांचल में ब्राह्मणों की नाराज़गी मोल लेना होगा. इसीलिए टिकट का मुद्दा अभी भी सुलझ नहीं पाया है."</p><p>राजनीतिक जगत में यह भी चर्चा है कि बीजेपी यहां शरद त्रिपाठी के पिता और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को टिकट देकर ‘सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे’ का प्रयोग करने की कोशिश कर रही है.</p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47472347?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">बीजेपी विधायक और सांसद ने सबके सामने सारी हदें तोड़ी </a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47480399?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">कौन हैं जूते से मारपीट करने वाले बीजेपी सांसद और विधायक</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
संतकबीरनगर में जूता कांड के बाद फिर भिड़े भाजपा समर्थक
<p>सांसद-विधायक जूता कांड से चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में हंगामा हुआ, नारेबाज़ी की गई और एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गईं. </p><p>हंगामे के चलते भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को तत्काल रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement