हांगकांग : आर्ट बेसल हांगकांग का सातवां संस्करण भारतीय नारी शक्ति के नाम रहा क्योंकि शिल्पा गुप्ता, अंजू डोडिया और रीना सैनी कलात समेत देश की समकालीन बेहतरीन महिला कलाकारों ने इस वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की.
शुक्रवार को यह कार्यक्रम जनता के लिए खुल गया. इसमें हिस्सा लेने वाली गैलरियों, केमोल्ड प्रेसकॉट, एक्सपेरीमेंटर, वढेरा आर्ट गैलरी, टार्क एंड गैलरी स्पेस, का संचालन भी महिलाओं ने किया.
केमोल्ड प्रेसकॉट बूथ में गुप्ता के कार्य में उन कारणों को विस्तार से बताने की कोशिश की गयी है कि कोई व्यक्ति अपने नाम को बदलने का चयन क्यों करता है.
गुप्ता की रचनाओं को दिल्ली स्थित वढेरा आर्ट गैलरी में भी दिखाया गया है. इस गैलरी ने यहां कलाकार की दो कलात्मक श्रृंखलाओं को दिखाया है, एक है चार मोनोक्रोमैटिक तस्वीरें जिनका शीर्षक है.
‘आई वांट टू लीव विद नो फियर’ और अन्य है ‘100 हैंड ड्रॉन मैप्स ऑफ इंडिया’. एक अन्य कलाकार डोडिया की रचनाओं को केमोल्ड प्रेसकॉट और वढेरा आर्ट गैलरी ने यहां प्रदर्शित किया है.
कलात की ‘लीकिंग लाइंस’ मुंबई स्थित गैलरी की कलाकृतियों का हिस्सा है. कोलकाता स्थित एक्सपेरिमेंटर द्वारा अन्य महिला कलाकार आयशा सुल्ताना, नादिया काबिलिंके और बानी आबिदी की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की गई हैं.
गैलरी में पुरुष कलाकारों की रचनाएं भी प्रदर्शित की गयी हैं. आर्ट बेसल हांगकांग कार्यक्रम 31 मार्च को खत्म होगा.