रीजनल इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन (आरआइइ), भोपाल (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने टीचिंग, टेक्निकल और क्लेरिकल पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई, 2014 तक साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
रिक्तियों की कुल संख्या 56 है, जिसमें टीजीटी के लिए चार पद, प्राइमरी टीचर के लिए दो पद, पीजीटी के लिए 11 पद, लैब असिस्टेंट के लिए पांच पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 22 पद, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट के लिए एक पद, कार्य अनुभवी शिक्षक के लिए चार पद और लोवर डिविजन क्लर्क के लिए सात पद खाली हैं.
पात्रता
टीजीटी के लिए 50 प्रतिशत अंकों से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड या समकक्ष, प्राइमरी टीचर के लिए 50 प्रतिशत अंकों से सीनियर सेकेंडरी व जेबीटी/ बीएड या समकक्ष, पीजीटी के लिए 50 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर और बीएड, लैब असिस्टेंट के लिए बीएससी या समकक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर और यूजीसी/ सीएसआइआर या समकक्ष, अनुभवी शिक्षक के लिए कंप्यूटर साइंस में बीइ या 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीसीए, एलडीसी के लिए 12वीं के साथ अपेक्षित टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है. उपरोक्त सभी पदों के लिए निर्धारित योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देखें.
वेतन
टीजीटी को 26,250 रुपये, प्राइमरी टीचर को 27,500 रुपये, लैब असिस्टेंट को 17,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 35,000 रुपये, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट को 19,000 रुपये, वर्क एक्सपीरियंस टीचर को 26,250 रुपये और एलडीसी को 7,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
साक्षात्कार
सभी योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए निर्धारित पते पर उपस्थित होना होगा. आवेदकों को बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ, सभी अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियों, जाति प्रमाणपत्र आदि को साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा.
मुख्य जानकारी
साक्षात्कार के लिए पता : प्रिंसिपल ऑफिस, रीजनल इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन, श्यामला हिल्स, भोपाल-462013 (मध्य प्रदेश).
वेबसाइट : www.riebhopal.nic.in
विस्तार से जानने के लिए देखें : http://www.riebhopal.nic.in/downloads/Walkin%20Interview%202014%20-%202015.pdf