संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर, सीनियर ग्रेड आइआइएस, डिप्टी डायरेक्टर, इंजीनियर और अन्य स्पेशलिस्ट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2014 है.
पद एवं रिक्तियां
कुल रिक्तियां 77 हैं, जिनमें लेडी मेडिकल ऑफिसर के दो पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-2 (मेकेनिकल) के दो पद, असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर के एक पद, सीनियर ग्रेड आइआइएस के 13 पद, मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के 20 पद, डिप्टी डायरेक्टर (नॉन टेक्निकल) के एक पद, लेक्चरर (सिविल) के एक पद, लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के एक पद, लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल) के एक पद, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 15 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (फॉरेंसिक मेडिसिन) के एक पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (माइक्रोबायोलॉजी) के दो पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (इएनटी) में दो पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (स्किन एंड वीडी) के दो पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (फिजिकल मेडिसिन) के एक पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (ऑफ्थैलमोलॉजी) के दो पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी ) के दो पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (ऑर्थोपेडिक्स) के चार पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड -2 (टय़ूबरकुलोसिस) के तीन पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (न्यूक्लियर मेडिसन) के एक पद खाली हैं.
योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देखें.
आयु सीमा
लेडी मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 33 वर्ष, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 व लेक्चरर के सभी पदों के लिए 35 वर्ष, सीनियर ग्रेड आइआइएस के लिए 30 वर्ष, डिप्टी डायरेक्टर के लिए 48 वर्ष, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनोकोलॉजी) के लिए 50 वर्ष और अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है.
वेतनमान व भत्ते
लेडी मेडिकल ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2, लेक्चरर के सभी पदों, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए वेतनमान 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे + अन्य भत्ते, सीनियर आइआइएस को वेतनमान 9300-34800+4600 ग्रेड पे +अन्य भत्ते, डिप्टी डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 पदों के लिए वेतनमान 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे + अन्य भत्ते दिये जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइटhttp://www. upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन करना होगा. आवेदन या किसी अन्य प्रमाणपत्र की प्रति को डाक या अन्य माध्यम से आयोग को नहीं भेजना है. आवेदन में दी गयी जानकारी के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. आयोग द्वारा मांगने पर उल्लिखित किये गये सभी प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियों को आयोग को भेजना पड़ेगा. आवेदकों को एसबीआइ शाखा में या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.