13487 पदों पर बंपर बहाली
सरकारी नौकरी से जुड़ने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह समय अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने का है. हाल में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डीएमएस, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर नियुक्ति सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से होगी, जिसका आयोजन अप्रैल/ मई 2019 में किया जायेगा. रेलवे द्वारा जारी की गयी इन रिक्तियों पर आवेदन करने के साथ परीक्षा की मजबूत तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास पर्याप्त समय है. परीक्षा के प्रारूप व तैयारी आदि पर केंद्रित है इस बार की कवर स्टोरी…
प्राची खरे
रेलवे की नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सुनहरा मौका लेकर आया है. हाल में आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 13,487 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर बहाली आरआरबी द्वारा अप्रैल/मई 2019 में आयोजित की जानेवाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से की जायेगी. यदि आप निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, तो 31 जनवरी, 2019 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. आरआरबी द्वारा आयोजित की जानेवाली इस परीक्षा में लाखों प्रतिभागी शामिल होते हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि युवाओं के लिए यह एक कठिन परीक्षा है. हां, मगर परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के साथ तैयारी कर आप इस परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के लिए पीजीडीसीए/ बीएससी/ बीटेक (कंप्यूटर साइंस)/ बीसीए/ डीओईएसीसी ‘बी’ लेवल की योग्यता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेट के लिए किसी भी ट्रेड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिसटेंट के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ साइंस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
दो चरणों में होगी परीक्षा
जूनियर इंजीनियर, डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थी का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिन के माध्यम से किया जायेगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को भी दो भागों- सीबीटी-1 और सीबीटी-2 में बांटा गया है.
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 : कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम चरण 100 अंकों का होगा, जिसमें मैथमेटिक्स (30 प्रश्न), जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग (25 प्रश्न), जनरल अवेयरनेस (15 प्रश्न) और जनरल साइंस (30 प्रश्न) पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा.
सिलेबस पर रखें बारीक नजर
किसी भी परीक्षा में आप अच्छा स्कोर तभी कर सकते हैं, जब आपको सिलेबस की संपूर्ण जानकारी हो. आरआरबी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप पूरे सिलेबस को मजबूती से तैयार करें.
मैथमेटिक्स : नंबर सिस्टम्स, बीओडीएमएएस, डेसिमल, फ्रेक्शन, एलसीएम एंड एचसीएम, रेशियो एंड प्रपोरशन, परसेंटेज, मेजरमेंट, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलजेब्रा, जियोमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, एलिमेंट्री स्टेटिस्टिक्स, स्क्वॉयर रूट, एज कैल्कुलेशन, कैलेंडर एंड क्लॉक आदि.
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग : एनालॉजीस, अल्फाबेटिकल एंड नंबर सिरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशंस, रिलेशनशिप्स, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, कनक्लूजंस एंड डिसीजन मेकिंग, सिमिलेरिटी एंड डिफरेंस, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शन, स्टेटमेंट-आर्ग्यूमेंट एंड एजम्पशन.
जनरल अवेयरनेस : करेंट अफेयर्स, इंडियन जियोग्राफी, स्वतंत्रता संग्राम सहित भारत की संस्कृति और इतिहास, भारतीय राजनीति और संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे, खेल, सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि.
जनरल साइंस : इस सेक्शन में सीबीएसई सिलेबस के अनुसार दसवीं तक की फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस : आर्किटेक्चर ऑफ कंप्यूटर्स, इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइसेज, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम्स जैसे- विंडोज, यूनिक्स, लाइनेक्स, एमएस ऑफिस, वेरियस डाटा रिप्रेंजेंटेशन, इंटरनेट एंड ईमेल, वेबसाइट्स एंड वेब ब्राउजर्स, कंप्यूटर वाइरस.
बेसिक्स ऑफ एनवायर्नमेंट एंड पॉल्यूशन कंट्रोल : बेसिक ऑफ एनवायर्नमेंट, एडवर्स इफेक्ट ऑफ एनवायर्नमेंटल पॉल्यूशन एंड कंट्रोल स्ट्रेटिजीस, एयर, वाटर व ध्वनि प्रदूषण, प्रदूषण और नियंत्रण, वेस्ट मैनेजमेंट,ग्लोबल वार्मिंग, एसिड रेन, ओजोन डिप्लेशन आदि.
टेक्निकल एबिलिटी : इस सेक्शन में पद के अनुसार निर्धारित इंजीनियरिंग ब्रांच – इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाॅजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और प्रिंटिंग प्रेस आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. सिलेबस से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना देखें.
सीबीटी-1 क्वालीफाई करनेवाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए बुलाया जायेगा.
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-2 : सीबीटी-2 के लिए 150 अंक निर्धारित किये गये हैं. इस चरण में जनरल अवेयरनेस (15 प्रश्न), फिजिक्स एंड केमिस्ट्री (15 प्रश्न), बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन (10 प्रश्न), बेसिक्स ऑफ एनवायर्नमेंट एंड पॉल्यूश कंट्रोल (10 प्रश्न) और टेक्निकल एबिलिटीज (100 प्रश्न) पूछे जायेंगे. सीबीटी-2 के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 120 मिनट का समय दिया जायेगा. सीबीटी-1 व सीबीटी-2 के सभी प्रश्न बहुविकल्पी व वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
विषय के अनुसार करें तैयारी
नियमित करें गणित का अभ्यास: आरआरबी जेई परीक्षा के लिए मैथमेटिक्स एक महत्वपूर्ण विषय है. इस विषय की तैयारी के लिए अन्य विषयों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है. सबसे पहले गणित के आसान व कठिन टॉपिक्स की एक सूची तैयार करें. तैयारी की शुरुआत आसान टॉपिक्स के साथ करें और कम-से-कम समय में इन्हें कवर करने का प्रयास करें. इसके बाद कठिन टॉपिक्स को ध्यानपूर्वक तैयार करना शुरू करें. फॉर्मूलों, शॉर्टकट व ट्रिक्स को अच्छे से समझें. सभी टॉपिक्स के प्रश्नों को हल करें और कुछ दिनों के अंतराल में तैयार किये गये टॉपिक्स का रिवीजन करते रहें.
स्कोरिंग है जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग सेक्शन : नियमित अभ्यास के साथ, आपके लिए यह इस परीक्षा का सबसे स्कोरिंग विषय साबित हो सकता है. जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग की तैयारी के लिए बेहतर होगा कि आप प्रत्येक विषय के सिद्धांत को समझें. रट्टा लगाने की गलती बिल्कुल न करें. इस खंड की तैयारी के लिए आप सामान्य बुद्धि और तर्क की किसी अच्छी किताब का उपयोग कर सकते हैं. शॉर्टकट ट्रिक्स तैयार कर सकते हैं.
दसवीं की किताबों से करें जनरल साइंस की तैयारी : जनरल साइंस के तहत 10वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसलिए आपको 10वीं कक्षा की एनसीईआरटी विज्ञान किताबों का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए. तथ्यों को याद रखने के लिए नोट्स और फ्लैशकार्ड बनाएं. आप रिफरेंस बुक्स से भी कांसेप्ट को समझने के लिए अध्ययन कर सकते हैं.
जनरल अवेयरनेस व करेंट अफेयर्स : परीक्षा के इस भाग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषयों में वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों की तैयारी के लिए रोजाना अखबार पढ़ना, वर्तमान मामलों पर प्रश्नों का अभ्यास करना, जनरल नॉलेज और हाल में घटी घटनाओं की जानकारी रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
क्लियर रखें टेक्निकल एबिलिटी
इंजीनियर से संबंधित ब्रांच पर आधारित इस सेक्शन की तैयारी के लिए अभ्यर्थी हर विषय का बेसिक क्लियर रखें. तैयारी के साथ-साथ अपने नोट्स तैयार करते चलें. ये नोट्स रिवीजन को आसान बनायेंगे. कठिन विषयों पर अधिक ध्यान दें. पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें. कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी व इससे संबंधित प्रश्नों को हल करें. सी, सी++ अौर जावा से जुड़े प्रश्नों की तैयारी करें.