10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़्रांस ने की गोलों की बौछार

साल्वाडोर में खेले गए ग्रुप ई के मैच में फ़्रांस ने स्विटज़रलैंड के ख़िलाफ़ गोलों की बौछार कर दी. मैच की शुरुआत से ताबड़तोड़ हमले करते हुए फ़्रांस ने 5-2 से जीत हासिल की और अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. पूरे मैच में फ़्रांस की टीम छाई रही और स्विटज़रलैंड के पास फ़्रांस के […]

साल्वाडोर में खेले गए ग्रुप ई के मैच में फ़्रांस ने स्विटज़रलैंड के ख़िलाफ़ गोलों की बौछार कर दी.

मैच की शुरुआत से ताबड़तोड़ हमले करते हुए फ़्रांस ने 5-2 से जीत हासिल की और अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया.

पूरे मैच में फ़्रांस की टीम छाई रही और स्विटज़रलैंड के पास फ़्रांस के आक्रमण का कोई जवाब नहीं था.

मैच का पहला हाफ़ ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर था.

फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया के मुताबिक़, "फ़्रांस इस विश्व कप में ज़बरदस्त तैयारी के साथ आई है. इस मैच में उनकी विविधता इसी बात से पता लगती है कि पांचो गोल अलग-अलग खिलाड़ियों ने और अलग-अलग तरीक़े से किए. अगर उनकी फ़ॉर्म आगे भी ऐसी ही रही तो बाक़ी टीमों के लिए फ़्रांस को रोकना बड़ा मुश्किल हो जाएगा."

फ्रांस का ज़बरदस्त आक्रमण

17वें मिनट में फ़्रांस को कॉर्नर मिला जिसे ओलिविए यिवू ने ज़ोरदार हेडर करके गोल किया और फ़्रांस को 1-0 की लीड दिला दी.

स्विटज़रलैंड की टीम इससे संभल भी नहीं पाई थी कि ठीक एक मिनट बाद ब्लेस माट्वीडी ने गोल करके फ़्रांस को 2-0 की बढ़त दिला दी.

स्विटज़रलैंड के खेमे में हलचल मच चुकी थी. पूरी टीम बिखर चुकी थी. फ़्रांस ने ज़बरदस्त काउंटर अटैक की रणनीति अपना रखी थी.

32वें मिनट में उन्हें एक और गोल करने का मौक़ा मिला जब स्विटज़रलैंड के जोहेन डिजोरेयो ने फ़्रांस के स्टार खिलाड़ी करीम बेंज़ेमा को गोल पोस्ट के पास ग़लत तरीके से टेकल किया और रैफ़री ने बिना समय गंवाए फ़्रांस को पेनल्टी दे दी.

लेकिन इस बार बेंज़ेमा की किक को स्विटज़रलैंड के गोलकीपर ने सही पूर्वानुमान लगाते हुए रोक लिया.

फ़्रांस फिर भी नहीं रुका नहीं और आठ मिनट बाद छोटे कद के माटियो वालब्वेना ने ज़बरदस्त काउंटर अटैक के बाद बनाए मूव से गोल करके फ़्रांस को 3-0 की बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में भी ज़बरदस्त एक्शन

दूसरे हाफ़ में भी फ़्रांस के हमले जारी रहे. हालांकि स्विटज़रलैंड भी एक-दो बार गोल करने के पास पहुंचा लेकिन आख़िर वक़्त में तालमेल की कमी से वो गोल नहीं कर पाए.

67वें मिनट में पॉल पोग्बा की बेहतरीन पास को करीम बेजेंमा ने संभाला जो सही समय पर सही जगह थे और बॉल को गोल पोस्ट में झुला दिया. फ़्रांस की टीम 4-0 से आगे हो चुकी थी और स्विटज़रलैंड की कमर टूट चुकी थी.

73वें मिनट में एक बार फिर बेंजेमा के पास को मूसा सिसोको ने संभाला और स्विटज़रलैंड के गोलकीपर फिर से चकमा खा गए. स्कोर फ़्रांस के पक्ष में 5-0 हो चुका था.

स्टेडियम में बन संवरकर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने आए स्विटज़रलैंड के कई प्रशंसकों के चेहरों पर आंसू साफ़ देखे जा सकते थे.

ज़बरदस्त ड्रामा

लेकिन मैच में ड्रामा अब भी बाकी था. 81वें मिनट में स्विटज़रलैंड के ब्लेरिम जेमिली ने गोल करके स्विटज़रलैंड को थोड़ी राहत दी.

87वें मिनट में स्विटज़रलैंड ने एक गोल और कर दिया.

लेकिन इतने ज़ोरदार मैच का सामान्य अंत तो हो ही नहीं सकता था.

बिलकुल आख़िरी मिनट में एक बार फिर फ़्रांस के करीम बेंजेमा ने ज़ोरदार किक लगाकर फ़्रांस का स्कोर 6-2 कर दिया.

लेकिन तभी एंटी क्लाइमेक्स हुआ और पता चला कि बेंजेमा की किक से ठीक पहले रैफ़री मैच समाप्ति का ऐलान कर चुके थे.

इस तरह से फ़्रांस ने 5-2 से मैच में जीत हासिल की.

इसके अलावा ग्रुप ई के एक मैच में इक्वेडोर ने होंडूरास को 2-1 से हरा दिया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें