17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर लड़कियों से न्यूड तस्वीरें मांगने का आरोप

<p>देश अभी बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के आरोप-प्रत्यारोप की ख़बरें पढ़ ही रहा था कि अब यौन शोषण के आरोपों से नया नाम घिर गया है. कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर गुरुवार को कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. </p><p>कई नाबालिग लड़कियों का भी दावा है कि उत्सव ने उनसे न्यूड्स […]

<p>देश अभी बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के आरोप-प्रत्यारोप की ख़बरें पढ़ ही रहा था कि अब यौन शोषण के आरोपों से नया नाम घिर गया है. कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर गुरुवार को कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. </p><p>कई नाबालिग लड़कियों का भी दावा है कि उत्सव ने उनसे न्यूड्स मांगे और अपने जननांग की तस्वीरें उन्हें भेजीं. </p><p><strong>कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?</strong></p><p>दरअसल ये पूरा मामला गुरुवार की दोपहर लगभग 11.30 बजे एक ट्वीट से शुरु हुआ. उत्सव ने एक ट्वीट की निंदा की जिसमें ऑस्ट्रेलिया में एक क्रूज़ में एक गुटखा कंपनी के 1300 कर्मचारियों द्वारा हुड़दंग और लड़कियों से बदतमीज़ी की चर्चा की जा रही थी. इसके बाद उत्सव को ट्विटर पर महिलाओं ने उनपर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया.</p><p>सबसे पहले एक एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ”मैंने अपने टाइमलाइन पर ये ट्वीट देखा. भारतीय पुरुषों द्वारा महिलाओं के शोषण पर तुम्हारी टिप्पणी बेहद दिलचस्प है.” </p><p>लड़की ने अपनी आपबीती ट्वीट की और लिखा, ”मैं चाहती हूं कि सभी जानें उत्सव निहायत ही गंदा इंसान है. उसने मुझे अपने जननांग की तस्वीर भेजी. इसके बाद अपने करियर का हवाला देते हुए गिड़गिड़ाने लगा कि मैं किसी को इस बारे में ना बताऊं. मैंने कॉमेडी जगत के कुछ प्रभावशाली लोगों को इसकी जानकारी दी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. मैं आपको बताती हूं कि उसने और भी क्या-क्या किया है.” </p><p>इसके बाद इस यूज़र ने एक के बाद एक कई स्क्रीनशॉट्स ट्वीट किए जिनमें कई महिलाओं ने उत्सव पर उत्पीड़न के आरोप लगाए. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-45680590">तनुश्री-नाना पाटेकर मामले में बड़े सितारे क्यों हैं ख़ामोश?</a></p><p> एक दूसरी ट्विटर यूज़र ने लिखा, ”मैं उन लड़कियों में से एक हूं जिसे उत्सव ने आधी रात को ट्विटर पर मैसेज किया और न्यूड्स मांगे. मैंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया. मैंने उससे कभी बात नहीं की है. ये तीन साल पहले की घटना है. मैं एआईबी के वीडियो नहीं देखती क्योंकि वह उसमें नज़र आता है.”</p><p>एक नाबालिग लड़की ने बताया, ”मेरे पास उत्सव से जुड़ी एक कहानी है. मैं 17 साल की थी और कॉमेडियंस को मैनेज करने वाली एक कंपनी के लिए काम कर रही थी. इस कंपनी के एक इवेंट में उत्सव का शो था. शो में उसने ऑडियंस से पूछा कि क्या वे उसे ट्विटर पर फॉलो करते हैं. मैंने हां में जवाब दिया. शो ख़त्म होने के बाद उसने ऐसे बर्ताव किया कि मैं अकेली लड़की हूं जो उसे फॉलो करती हूं. इसके बाद उसने मेरा नंबर मांगा. मैं उसे ना कहकर दुखी नहीं करना चाहती थी सो मैंने दे दिया. इसके बाद उसने कई बार मुझसे मेरे क्लीवेज की तस्वीरें मांगी. मैंने उसे ब्लॉक कर दिया.”</p><p>”ये बेहद असहज करने वाला था. वो लोगों के बीच पॉपुलर था और मैं इस घटना से डर गई थी. मैं आज भी खुद को दोष देती हूं कि शायद मेरी ही ग़लती थी. मेरे कपड़े चुस्त रहे होंगे. मुझे मेरा नंबर साझा नहीं करना चाहिए.” </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-41920214">’यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने लाने का सबसे सही समय'</a> </p><p>ऐसी कई लड़कियों के हैरान करने वाले स्क्रीनशॉट्स ट्वीट किए गए. ज्यादातर लड़कियों ने बताया कि उत्सव ने उन्हें स्नैपचैट मैसेज भेजे ताकि कोई सबूत ना बचे. आपको बता दें कि स्नैपचैट एक फोटो शेयरिंग ऐप है जिसमें मैसेज एक तय समय बाद ख़ुद ब ख़ुद डिलीट हो जाता है. </p><p>ट्विटर पर मचे बवाल को देखते हुए मुंबई पुलिस आगे आई और ट्वीट कर पीड़िता का नंबर मांगा और इस मामले में एक्शन लेने की बात कही. </p><p><strong>कौन हैं उत्सव और AIB से क्या है रिश्ता?</strong></p><p>उत्सव चक्रवर्ती यूट्यूबर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें पहचान मिली कॉमेडी ग्रुप एआईबी के वीडियोज़ से. वे साल 2013 मे आए ‘एआईबी ऑनेस्ट सिरीज़’ वीडियो और 2017 में आए ‘एआईबी ऑनेस्ट इंजीनियरिंग कैंपस प्लेसमेंट’ वीडियो में नज़र आ चुके हैं.</p><p><a href="https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1048136877448937472">https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1048136877448937472</a></p><p>इस विवाद के बाद शुक्रवार को एआईबी ने उत्सव पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए माफ़ी मांगी. ट्विटर पर बयान जारी करते हुए उन्होंने लिखा, ” हमें एआईबी के पूर्व कर्मचारी उत्सव चक्रवर्ती पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जानकारी मिली. कहा जा रहा है कि जब उसने ऐसा किया जो वह एआईबी में था और कंपनी को उसके कृत्यों की जानकारी थी और हम उसके लिए कोई कार्रवाई नहीं कर सके.” </p><p>”हम साफ़ करना चाहते हैं कि जब उत्सव ने एआईबी के साथ काम करना छोड़ दिया था तो हमारे कर्मचारी तन्मय भट्ट को व्यक्तिगत चैट में उत्सव द्वारा किए गए कुछ यौन शोषण की जानकारी मिली. तन्मय ने इस सिलसिले में उत्सव के सामने बैठकर बात की. हमने पीड़ित से बात की और वे उस वक़्त किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनानी चाहती थीं. हमने पीड़ित की निजता का सम्मान किया और बात वहीं खत्म कर दी. इसके बाद संस्था के साथ वह कुछ दिन तक फ़्रीलांसर के तौर पर काम करता रहा. हमसे ग़लती हुई. हमें तुरंत सभी रिश्ते उत्सव से ख़त्म करने चाहिए थे. हम क्षमाप्रार्थी हैं.” </p><p><strong>उत्सव की सफ़ाई</strong></p><p>उत्सव चक्रवर्ती ने इन आरोपों के बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, &quot;ईमानदारी से कहूं तो मैं निहायत गंदा शख्स रहा हूं. अब मैं हर वह काम करने की कोशिश करूंगा जिससे अपनी ग़लतियों से उबरा जा सके. इसके लिए कोई माफी नहीं हो.”</p><p>इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, ”जो लोग मुझ पर ये आरोप लगा रहे हैं कि मैंने नाबालिग लड़की से न्यूड मांगे वो सरासर ग़लत हैं. अगर वो ये सिद्ध कर दें तो मैं सभी कानूनी प्रक्रियाएं झेलने को तैयार हूं. ”</p><p><a href="https://twitter.com/Wootsaw/status/1048045231583576069">https://twitter.com/Wootsaw/status/1048045231583576069</a></p><p><a href="https://twitter.com/Wootsaw/status/1048088816030953472">https://twitter.com/Wootsaw/status/1048088816030953472</a></p><p>शुक्रवार को उन्होंने एक और ट्वीट कर माफ़ी मांगी, ”थोड़ी देर हो चुकी है, लेकिन मैं क्षमा मांगता हूं. पिछले 24 घंटे बेहद कठिन रहे. मैंने एक बेहद डरावने सच का सामना किया. मैं अपने आप को एक पीड़ित के तौर पर अब और नहीं देख सकता. कृपया मुझे बताएं कि कैसे सबकुछ ठीक किया जाए. मैं किसी को दुखी नहीं करना चाहता. ” </p><p> उन्होंने एक के बाद एक अपनी सफ़ाई में कई ट्वीट्स किए जिसे बाद में डिलीट कर दिया. </p><p><strong>कॉमेडी जगत को चाहिए #timesup मूमेंट</strong></p><p>उत्सव चक्रवर्ती को लेकर सामने आए इन ट्वीट्स ने कॉमेडी जगत के बाकी दिग्ग़जों के होश उड़ा दिए हैं.</p><p>एआईबी के लिए काम करने वाली महिला कॉमेडियन कनीज़ लिखती हैं, ”ये क्या है उत्सव, आखिर लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि कुछ ऐसा करके वे बच निकलेंगे? उससे भी ज़्यादा ज़रूरी कि आखिर लोग इस तरह का व्यवहार करते क्यों हैं.” </p><p> कॉमेडियन और पटकथा लेखक वरुण लिखते हैं, ”मेरे साथी कॉमेडियन उत्सव ने जो किया है वो बेहद शर्मनाक और घिनौना है. ये एक लड़की के कारण संभव हुआ है क्योंकि उन्होंने तय किया कि वह इस बारे में सबको बताएं. भारतीय कॉमेडी जगत को भी #timesup की ज़रूरत है.”</p><p>रोहन देसाई लिखते हैं, ”मैंने बीते कई मौकों पर उत्सव का समर्थन किया उसके लिए माफ़ी मांगता हूं. मैंने एक बार इस सिलसिले में उससे बात की थी और उसने मुझे इस कदर प्रभावित किया कि मैं मान गया कि ये एक गलतफ़हमी है. मैंने उसका यकीन किया. मैंने सावधान होने की जगह इसको नज़रअंदाज़ कर दिया.” </p><p>कॉमेडियन कुनाल कामरा ने भी पीड़िता से माफी मांगते हुए ‘ट्वीट किया, ”हमें विकसित होने की ज़रूरत है…अभी इसी वक्त से…मैं माफ़ी मांगना चाहता हूं. साल 2016 में मुझे इस बारे में बताया गया था. मैंने उत्सव इस बारे में बात भी की थी. ”</p><p>एआईबी ने ये भी कहा है कि जब तक इस मामले की जांच चल रही है. हम अपने यू-ट्यूब चैनल से वे सभी वीडियो हटा रहे हैं जिनमें उत्सव चक्रवर्ती नज़र आए हैं.</p><p><strong>ये भी प</strong><strong>ढ़ें</strong><strong>:-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45742421">रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को #MeToo से मिला साहस</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45760144">तीस हज़ार रेप पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूयूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें