12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहाँ नागरिकता बेची जाती है

किम गिटलसन बीबीसी संवाददाता, न्यूयार्क बॉन्ड से बॉर्न तक की फ़िल्मों में आम तौर पर उपयोग होने वाला एक सीन है जिसमें एक जासूस तुरंत कहीं सफ़र पर जाने के लिए नक़द और कई पासपोर्टों से भरा सूटकेस इस्तेमाल करता है. लेकिन दिलचस्प है कि अब ये जासूस नहीं हैं जो दूसरी पासपोर्ट हासिल करने […]

बॉन्ड से बॉर्न तक की फ़िल्मों में आम तौर पर उपयोग होने वाला एक सीन है जिसमें एक जासूस तुरंत कहीं सफ़र पर जाने के लिए नक़द और कई पासपोर्टों से भरा सूटकेस इस्तेमाल करता है.

लेकिन दिलचस्प है कि अब ये जासूस नहीं हैं जो दूसरी पासपोर्ट हासिल करने की चक्कर में रहते हैं बल्कि "आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते नागरिक" हैं जो दूसरी पासपोर्ट हासिल करना चाहते हैं.

हेनले एंड पार्टनर्स सिटीज़नशिप के विशेषज्ञ क्रिश्टीअन कैलिन ग्राहकों को सही जगह की पासपोर्ट हासिल करने पर पैसा ख़र्च करने की सलाह देते हैं.

हर साल कई हज़ार लोग दो अरब डॉलर दूसरे और तीसरे पासपोर्ट को हासिल करने के लिए ख़र्च करते हैं.

आर्थिक तंगी

वे कहते हैं, "जैसे आप निवेश के मामले में विविधता चाहते हैं वैसे ही आप अपने पासपोर्ट की संख्या में भी विविधता लाना चाहते हैं. "

ये विकल्प चीनी और रूसी नागरिकों के साथ-साथ मध्य पूर्व के लोगों के बीच लोकप्रिय साबित हुआ है.

आर्थिक तंगी वाले देशों ने इसपर ध्यान दिया है.

सिर्फ़ पिछले एक साल में एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा, माल्टा, नीदरलैंड्स और स्पेन ने अमीर निवेशकों के लिए नए कार्यक्रम लाए है जिसके तहत वे प्रत्यक्ष निवेश के माध्यम से नागरिकता दे रहे हैं या अमीर निवेशको को उनके द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के कई प्रस्ताव दिए है.

हालांकि, चिंता पारदर्शिता और जवाबदेही के बारे में उठाया गया है .

जनवरी में यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष विवियन रेडींग ने एक भाषण में कहा, "नागरिकता बिक्री की चीज़ नहीं होनी चाहिए. "

चेक गणराज्यः भ्रष्टाचार दर्शन करने आएं

लेकिन कम से कम अब लगता है कि पैसे वाले लोग इस मामले में भाग्यशाली है कि उन्हें आधा दर्जन देशों ने प्रत्यक्ष निवेश के माध्यम से नागरिकता की पेशकश की है.

इसके लिए उन्हें किसी भी आवासीय शर्त को पूरा करने की आवश्यकता नहीं है.

यानि की नागरिकता पूरी तरह से बिकाऊ है.

डॉमिनिका

अभी तक नागरिकता के लिए सबसे सस्ता सौदा छोटे कैरेबियन द्वीप डॉमिनिका पर है.

एक लाख डॉलर के निवेश के साथ अन्य शुल्क और व्यक्ति के साक्षात्कार के बाद नागरिकता ख़रीदी जा सकती है.

चूंकि डॉमिनिका राष्ट्रमंडल देशों का सदस्य है इसलिए यहाँ के नागरिकों को ब्रिटेन में विशेषाधिकार प्राप्त है और नागरिक वीज़ा के बिना स्विट्ज़रलैंड सहित 50 अन्य सदस्य देशों की यात्रा कर सकते हैं.

सेंट किट्स और नेविस

दुनिया में सबसे लंबे समय से चलता आ रहा नागरिकता निवेश कार्यक्रम (सीआईपी) कैरेबियन द्वीप समूह सेंट किट्स और नेविस में चल रहा है. 1984 में इसे शुरू किया गया था.

यहाँ नागरिकता प्राप्त करने के दो तरीके हैं. सस्ता विकल्प सेंट किट्स और नेविस चीनी उद्योग विविधीकरण फाउंडेशन जो कि एक सार्वजनिक चैरिटी है के लिए एक 250,000 डॉलर का दान देने का हैं वहीं दूसरा विकल्प देश की अचल संपत्ति में न्यूनतम 400,000 डॉलर के निवेश का है.

एंटीगुआ और बारबुडा

एंटीगुआ और बारबुडा ने सेंट किट्स मॉडल की तर्ज पर 2013 में नागरिकता निवेश कार्यक्रम (सीआईपी) की शुरुआत की.

अचल संपत्ति में न्यूनतम 400,000 डॉलर के निवेश या 200,000 डॉलर का दान देकर यहाँ की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है.

माल्टा

इस सूची में यूरोप का यह छोटा सा देश हाल ही में शामिल हुआ है

650,000 यूरो के निवेश की मदद से यहाँ की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है जिसके लिए किसी आवासीय प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी.

इसके साथ ही नागरिकता बेचने के मामले में यूरोपीय संघ का सबसे सस्ता देश बन गया है.

साइप्रस

साइप्रस निवेश के माध्यम से प्रत्यक्ष नागरिकता देने की पेशकश करने वाला यूरोपीय संघ का एक अन्य देश है.

मार्च में कार्यक्रम की लागत 20 लाख यूरो ज़्यादातर रूसी निवेशकों को रिझाने के प्रयास में घटा दिया गया था.

यह क़दम साइप्रस को यूरोपीय संघ के द्वारा निर्धारित सहायता पैकेज में योगदान करने के लिए मजबूर करने के मद्देनज़र लिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें