जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के शिवमपुरी मुहल्ले में मंगलवार को देर रात्रि चोरों द्वारा व्यास कुमार के घर का ताला तोड़ कर जेवर,कपड़ा समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गृह स्वामी व्यास कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे हमलोग अपने गांव डुंडो शादी के एक समारोह में शिरकत करने के लिए गये हुए थे और हमारे मकान में रह रहे किरायेदार अरुण सिन्हा व रौशन कुमार भी कहीं बाहर गये हुए थे. हमारे किरायेदार के रिश्तेदार ने मुङो फोन कर घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी.
आनन-फानन में में जब अपने घर पर पहुंचा तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और मेरे कमरे में रखा हुआ सोना का मंगल सूत्र,दो चेन,दो अंगूठी,पायल,कीमती कपड़ा समेत अन्य जरूरी कागजात भी गायब था. मैंने अपने दोनों किरायेदार के फ्लैट का भी ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर दी. घटना के संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी द्वारा सदर थाना में लिखित सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान ने चोरी की घटना का जायजा लिया.