12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ुटबॉल विश्वकपः क़तर को मेज़बानी के लिए रिश्वत के नए सबूत

डेविड बांड बीबीसी खेल संपादक 2022 के फ़ुटबॉल विश्वकप की मेज़बानी क़तर को देने के विवादास्पद फ़ैसले के चलते फ़ीफ़ा पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगे हैं. संडे टाइम्स अख़बार को ईमेल, पत्र और बैंक स्थानांतरण के लाखों ख़ुफिया दस्तावेज़ हासिल किए हैं. अख़बार का आरोप है कि ये दस्तावेज़ सबूत हैं कि क़तरी फ़ुटबॉल […]

2022 के फ़ुटबॉल विश्वकप की मेज़बानी क़तर को देने के विवादास्पद फ़ैसले के चलते फ़ीफ़ा पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगे हैं.

संडे टाइम्स अख़बार को ईमेल, पत्र और बैंक स्थानांतरण के लाखों ख़ुफिया दस्तावेज़ हासिल किए हैं. अख़बार का आरोप है कि ये दस्तावेज़ सबूत हैं कि क़तरी फ़ुटबॉल के बदनाम अधिकारी मोहम्मद बिन हम्माम ने 2022 के फ़ुटबॉल विश्वकप की मेज़बानी के लिए क़तर के दावे का समर्थन करने के लिए करीब 50 लाख डॉलर (करीब 29.59 करोड़ रुपये) का भुगतान फ़ुटबॉल अधिकारियों को किया था.

क़तर और बिन हम्माम हमेशा इस बात से इनकार करते रहे हैं कि फ़ीफ़ा के पूर्व उपाध्यक्ष ने दिसंबर 2010 में हुई वोटिंग में उनकी समर्थन जुटाने के लिए काम किया था.

लेकिन संडे टाइम्स को मिले ईमेल्स को बीबीसी द्वारा देखने के बाद यह साफ़ है कि 65 वर्षीय बिन हम्माम मेज़बानी के फ़ैसले से एक साल पहले से अपने देश के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे थे.

बिन हम्माम पर आजीवन प्रतिबंध

‘समर्थन की ख़रीददारी’

इन दस्तावेज़ से यह भी पता चलता है कि कैसे बिन हम्माम अफ़्रीका में मौजूद फ़ुटबॉल अधिकारियों का समर्थन क़तर के पक्ष में ख़रीदने के लिए सीधे भुगतान कर रहे थे.

क़तर ने कुछ भी ग़लत करने के आरोपों का खंडन किया है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि बिन हम्माम कभी भी क़तर के लिए समर्थन जुटाने के लिए आधिकारिक भूमिका में नहीं रहे. वह क़तर के 2022 अभियान के तहत स्वतंत्र रूप से काम कर रहे थे.

संडे टाइम्स ने अपने दावों पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो बिन हम्माम के बेटे हमाद अल अब्दुल्ला ने उनकी तरफ़ से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हालांकि ज़्यादातर अधिकारियों को मतदान का अधिकार नहीं है, फिर भी संडे टाइम्स का आरोप है कि बिन हम्माम की रणनीति क़तर की दावेदारी के पक्ष में समर्थन जुटाना था, जिससे चुनाव में हिस्सा लेने वाले अफ़्रीका के फ़ीफ़ा कार्यकारी समिति के सदस्यों को प्रभावित किया जा सके.

संडे टाइम्स का आरोप है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज़ यह साबित करते हैं कि बिन हम्माम ने फ़ीफ़ा की कार्यकारी समिति के सदस्य, ओसिनिया के रेनाल्ड टेमारी, के वैधानिक ख़र्च वहन करने के लिए 3,05,000 यूरो (करीब 2.46 करोड़ रुपये) का भुगतान किया.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कपः मेज़बानी छोड़ने पर क़तर राज़ी नहीं

संडे टाइम्स की रिपोर्ट

ताहिती के टेमारी इस प्रतिस्पर्धा में वोट करने के अयोग्य थे क्योंकि उनको फ़ीफ़ा ने उनको पहले ही निलंबित कर दिया था क्योंकि वह संडे टाइम्स के एक स्टिंग ऑपरेशन में नकली अमरीकी अधिकारियों से समर्थन करने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे.

लेकिन अख़बार का अब आरोप है कि बिन हम्माम ने उनको फ़ीफ़ा के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जिससे कार्यकारी समिति से उनके निलंबन में देरी हुई और उनके उप अधिकारी डेविड चुंग के 2022 की मेज़बानी के लिए वोटिंग में हिस्सा लेने पर रोक लग गई.

अख़बार का दावा है कि अगर चुंग को वोट करने की इज़ाजत होती तो उन्होंने क़तर के प्रतिद्वंती ऑस्ट्रलिया के लिए वोट किया होता. लेकिन ओसेनिया के किसी प्रतिनिधि को वोट की अनुमति नहीं थी, हो सकता है कि इससे परिणाम क़तर के पक्ष में गया हो.

अख़बार ने बिन हम्माम और उनके फ़ीफा के बदनाम सहयोगी रहे त्रिनिडाड के जैक वार्नर के रिश्तों को लेकर नए आरोप भी लगाए हैं.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फ़ीफ़ा) के उपाध्यक्ष जैक वार्नर को 2011 में इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया गया था. वार्नर को इस्तीफ़ा यह साबित होने के बाद देना पड़ा था कि उन्होंने लंबे समय से फ़ीफ़ा के अध्यक्ष रहे सैप ब्लैटर के ख़िलाफ़ अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए कैरेबियाई फ़ुटबॉल अधिकारियों का समर्थन हासिल करने के लिए हम्माम से उन्हें रिश्वत दिलवाई थी.

अख़बार का दावा है कि उसके पास सबूत हैं कि बिन हम्माम ने वार्नर को 16 लाख डॉलर (करीब 9.46 करोड़ रुपये) का भुगतान किया था, इसमें 4.50 लाख डॉलर (करीब 2.66 करोड़ रुपये) की वह राशि भी शामिल है जो उनको वोटिंग से पहले दी गई थी.

इन नए आरोपों से फ़ीफ़ा के ऊपर 2022 के फ़ुटबॉल विश्वकप की मेज़बानी के लिए फिर से वोटिंग कराने का दबाव बनेगा, इसके लिए वोटिंग 2018 के टूर्नामेंट के साथ-साथ हुई थी, जिसमें इंग्लैंड पहले दौर में मात्र दो वोट से बाहर हो गया था.

फ़ीफ़ा के मुख्य जाँचकर्ता माइकल गैर्सिया पहले ही 2018 और 2022 के फ़ैसलों में भ्रष्टाचार और ग़लतियों के आरोपों की विस्तृत जाँच कर रहे हैं. सोमवार को वह क़तर में 2022 के विश्वकप का आयोजन करने वाली समिति से ओमान में मिल रहे हैं.

लेकिन संडे टाइम्स की ख़बर के मद्देनज़र यह मुलाकात स्थगित भी की जा सकती है, जिसने बिन हम्माम और क़तर के विश्वकप अभियान की सफलता के बारे में कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए हैं.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें