17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना क्रांति मीडिया के अस्तित्व के लिए चुनौती : डाॅ जगदीश उपासने

कोलकाता : डिजिटल मीडिया ने परंपरागत मीडिया के पूरे परिदृश्य को बदल दिया है. अब लॉयल रीडरशिप या कैप्टिव रीडरशिप का समय नहीं रहा. सोशल मीडिया ने दर्शकों को विकल्प दिया है. दुनिया के सभी बड़े अखबार ऑनलाइन प्लेटफार्म को तवज्जो दे रहे हैं. सूचना क्रांति ने सारी चीजों में उफान ला दिया है. यहां […]

कोलकाता : डिजिटल मीडिया ने परंपरागत मीडिया के पूरे परिदृश्य को बदल दिया है. अब लॉयल रीडरशिप या कैप्टिव रीडरशिप का समय नहीं रहा. सोशल मीडिया ने दर्शकों को विकल्प दिया है. दुनिया के सभी बड़े अखबार ऑनलाइन प्लेटफार्म को तवज्जो दे रहे हैं. सूचना क्रांति ने सारी चीजों में उफान ला दिया है. यहां तक कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया ने भी पोर्टलों को आरंभ कर दिया है.
ये बातें कोलकाता प्रेस क्लब की ओर से आयाेजित पत्रकारिता में लेखन कौशल की तीन दिवसीय कार्यशाला के दीक्षांत समाराेह में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व जनसंचार संस्थान के कुलपति प्रो जगदीश उपासने ने कही. मीडिया के सामने एक बड़ी चुनौती है. यह पत्रकारों के सामने ही नहीं बल्कि मीडिया घरानों के लिए भी अस्तित्व को बचाने का सवाल बन कर खड़ा है.
आज युवाओं को जोड़ने की जरुरत सभी मीडिया हाउस समझ रहे हैं. युवाअों की दिलचस्पी म्यूजिक व खेल के चैनलों के साथ है और समाचार सबसे अंतिम पायदान पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि टेक्नोलाॅजी में बदलाव किया जा सकता है पर पत्रकारिता के बुनियादी उसूल कभी नहीं बदल सकते. पत्रकारिता के लिए पैशनेट, इंटरेस्टेड, स्किल्ड व कनेक्टेड होना जरुरी है. तभी वह सफल पत्रकार हो सकता है.
इस अवसर पर जिन प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यशाला में भाग लिया, उन्हें कुलपति के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन रीवा स्थित परिसर के प्रभारी प्राचार्य जयराम शुक्ल ने किया. उन्होंने काेलकाता को हिंदी पत्रकारिता की गंगोत्री बताते हुए यहां के पत्रकारों के सीखने की ललक की प्रशंसा की. साथ ही अपने अनुभव के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में पत्रकारों को सफलता के गुर बताये.
कार्यशाला के सफल अायोजन के लिए उन्होंने प्रेस क्लब कोलकाता के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर को अशेष धन्यवाद दिया. इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रेस क्लब कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष राज मिठौलिया, प्रेस सूचना ब्यूरो के पूर्व निदेशक अजय महमिया, वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र, बच्चन सिंह सरल, सीताराम शर्मा आदि शामिल थे.
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संस्थान के कुलपति श्री उपासने ने बताया कि कोलकाता प्रेस क्लब के साथ मिलकर जल्द ही वे लोग उदंत मार्तंड के संस्थापक जुगल किशोर शुक्ल पर एक व्याख्यान माला आयोजन करेंगे, जिसमें गुवाहाटी से भी हिंदी पत्रकारिता से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें