ब्रॉनसन (अमेरिका) : अमेरिका के मिसौरी राज्य की एक झील में तूफान के दौरान सैलानियों को ले जारी एक नौका डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद से चार लोग लापता है. मिसौरी स्टेट हाईवे पट्रोल सार्जेंट जेसन पेस ने कहा कि शुक्रवार शाम ब्रॉनसन में टेबल रॉक झील में राइड डक्स नौका डूब गई.
उन्होंने कहा कि हादसे में 14 लोग बच गए हैं , लेकिन उनमें से सात लोग जख्मी हुए हैं. गोताखोरों को आज तड़के दो और शव मिले। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई जो पहले 11 थी. कॉक्स मेडिकल सेंटर ब्रॉनसन की प्रवक्ता ब्रैंडी क्लिफ्टन ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद चार वयस्कों और तीन बच्चों को अस्पताल लाया गया था.
उन्होंने कहा कि इनमें से दो वयस्कों की हालत गंभीर है जबकि अन्य को मामूली चोटें हैं। स्टोन काउंटी शेरिफ डाउग रेडर ने कहा कि कल तूफानी मौसम की वजह से संभवत : यह नाव डूबी। उन्होंने कहा कि झील में मौजूद एक अन्य नौका सुरक्षित किनारे पहुंच गई। मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड में नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी स्टीव लिंडनबर्ग ने कहा कि एजेंसी ने ब्रॉनसन इलाके के लिये गुरुवार शाम को भीषण तूफान की चेतावनी दी थी.
इस दौरान करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया गया था। डक बोट द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों को लाने और रसद पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई थी। बाद में इन्हें सुधारकर पर्यटकों के साइट सीन के लिए प्रयोग किया जाने लगा.