आसनसोल: सनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व आसनसोल नगर निगम के बोरो चार के चेयरमैन मानस दास ने चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है. मालूम हो कि श्री तिवारी ने शनिवार को कहा था कि मासिक बोर्ड बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कांग्रेसी पार्षदों पर कार्रवाई होगी.
कांग्रेस नेता श्री दास ने कहा कि चेयरमैन की दया से कांग्रेस सदस्य चुनाव नहीं जीते है. जनता के वोट से वे चुनाव जीते है. नगर निगम में घोटाला व जन विरोधी नीतियों का विरोध करने कांग्रेसी आंदोलन पर उतरे है, तो उन्हें यह बरदाश्त नहीं हो रहा.
चेयरमैन एक शिक्षक की भांति बयान बाजी कर रहे है. ऐसा प्रतीत होता है वे गणतंत्र भूल गये है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. ऐसे बातों से कांग्रेस का आंदोलन प्रभावित होने वाला नहीं है.