इटखोरी : पीतिज डाक बंगला स्थित जिला परिषद द्वारा बनाया जा रहा दुकान शेड पांच साल से निर्माणाधीन अवस्था में है. अब तक कार्य बंद है. 20 लोगों से दुकान निर्माण का पैसा भी वसूल लिया गया है.
लोग दुकान मिलने का इंतजार कर रहे हैं. जिला परिषद द्वारा अब तक दुकान शेड का निर्माण नहीं कराया जा सका है. उक्त दुकानों का निर्माण जिला परिषद के पूर्व अभियंता ललन चौधरी द्वारा कराया जा रहा था. श्री चौधरी वर्तमान समय पर वित्तीय अनियमितता के आरोप में जेल में है.
दुकान से निर्माण के लिए जिन लोगों से राशि वसूली गयी है, उनके नाम प्रभु गुप्ता, विकास दुबे, धनेश्वर साव, कन्हैया सोनी, मुंशी साव, घनश्याम यादव, रामसिंहासन दांगी, डॉ विजय, वेद प्रकाश साव, राम प्रसाद दांगी, महेश दांगी, भोला दांगी, भोला साव, बुटन दुबे, पंकज दांगी, राजेश दांगी, दुर्योधन साव, पप्पू साव, गोल्डेन आलम, विकास साव, छेदन साव हैं. ज्ञात हो कि तीन माह पहले इटखोरी की जिप सदस्य सुषमा देवी ने दुकान शेड का निर्माण नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी थी. उसके बाद भी समस्या यथावत है.