14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में गिरा चार्टर्ड विमान यूपी सरकार का नहीं था

<p>देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के घाटकोपर इलाक़े में गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान निर्माणाधीन इमारत पर गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है.</p><p>दमकलकर्मियों ने बीबीसी मराठी से कहा है कि विमान में सवार चार लोगों की मौत हो गई है जबकि ग्राउंड पर मौजूद एक शख़्स की भी […]

<p>देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के घाटकोपर इलाक़े में गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान निर्माणाधीन इमारत पर गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है.</p><p>दमकलकर्मियों ने बीबीसी मराठी से कहा है कि विमान में सवार चार लोगों की मौत हो गई है जबकि ग्राउंड पर मौजूद एक शख़्स की भी उसकी चपेट में आकर मौत हो गई है.</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44350538">… वो 14 मिनट जब सुषमा का ‘विमान हुआ लापता'</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44352439">बीवी की ऐसी याद आई कि विमान चुरा उड़ गया सैनिक</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44211569">ये है दुनिया का सबसे ख़तरनाक लड़ाकू विमान </a></li> </ul><hr /><p>शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विमान तब दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब उसे लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी. उसी समय यह आग के गोले में तब्दील हो गया.</p><p>शुरुआत में इस विमान के उत्तर प्रदेश सरकार के होने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी अरुण कुमार ने कहा, &quot;हमारे नागरिक उड्डयन निदेशक ने पुष्टि की है कि यह यूपी सरकार का विमान नहीं था. सरकार ने इसे किसी व्यक्ति को बेच दिया था. इसमें और जानकारी अभी आना बाकी है.&quot; </p><p>एक चश्मदीद प्रथमेश लोखंडे ने बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब वह मोटरसाइकिल चला रहे थे और उन्होंने तेज़ आवाज़ सुनी. मोटरसाइकिल रोककर उन्होंने दमकलकर्मियों की मदद से पांच शव निकाले और उन्हें क़रीब के राजावाड़ी अस्पताल में भिजवाया.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें