19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूल खिले हैं गुलशन गुलशन

गुलदस्तों में सजे फूल हम सबका मन मोहते हैं. रंग-बिरंगे और अलग-अलग आकार प्रकार के ये फूल हमारी ज़िंदगी को भी रंगों और ताज़गी से भर देते हैं. इन खूबसूरत फूलों के साथ बात उन लोगों की भी जो इन्हें उगाते हैं और हम तक पहुंचाते हैं. ब्रिटेन किसानों, बागवानों और फूल प्रेमियों का देश […]

गुलदस्तों में सजे फूल हम सबका मन मोहते हैं. रंग-बिरंगे और अलग-अलग आकार प्रकार के ये फूल हमारी ज़िंदगी को भी रंगों और ताज़गी से भर देते हैं.

इन खूबसूरत फूलों के साथ बात उन लोगों की भी जो इन्हें उगाते हैं और हम तक पहुंचाते हैं.

ब्रिटेन किसानों, बागवानों और फूल प्रेमियों का देश है. यहां का फूल उद्योग सालाना दो अरब पाउंड से ज़्यादा का है.

फोटोग्राफर टिसा बनी ने फूल की खेती करने वाले कुछ लोगों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया.

एक वक्त ब्रिटेन के ग्रामीण इलाकों में फूलों की खूब खेती होती थी. बागवान सब्ज़ियों के साथ फूल लगाया करते थे.

1800 में यातायात के बेहतर साधनों से ब्रिटेन में फूलों की खेती में उछाल आया. खेतों से फूल रोज़ाना ट्रेनों के ज़रिए दूर-दराज के इलाकों और शहरों में पहुंचाए जाने लगे.

खेतों से निकलने वाले फूलों में डोलिश से वायलेट्स, लिंकनशायर से स्नोड्रॉप और कॉर्नवाल से नारसीसी शामिल हुआ करते थे.

परिवहन व्यवस्था जितनी अच्छी होगा, फूलों का उत्पादन भी उतना ही अच्छा होता है. हवाई जहाज़ से फूलों को एक जगह से दूसरी जगह तक कम समय में पहुंचाना और आसान हो गया. अब हमें साल में किसी भी वक्त और किसी भी तरह का फूल मिल सकते है.

मौसमी फूलों की पैदावार की वजह से ब्रिटेन के फूल उद्योग में तेज़ी देखी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें