20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक चुनाव : जमात के 259 उम्मीदवारों में सईद का बेटा और दामाद भी

लाहौर : पाकिस्तान में अगले महीने की 25 तारीख को होनेवाले राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव के लिए जमात-उद-दावा ने पाकिस्तान भर में उम्मीदवार खड़े किये हैं. इन 259 उम्मीवारों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी शामिल है. प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान को ‘इस्लाम का गढ़’ […]

लाहौर : पाकिस्तान में अगले महीने की 25 तारीख को होनेवाले राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव के लिए जमात-उद-दावा ने पाकिस्तान भर में उम्मीदवार खड़े किये हैं. इन 259 उम्मीवारों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी शामिल है.

प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान को ‘इस्लाम का गढ़’ बनाने की प्रतिज्ञा की है. इन चुनावों में सईद स्वयं मैदान में नहीं है. आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डाॅलर का इनाम रखा है. आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा से जुड़े, जमात-उद-दावा ने 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था. जमात ने अपने राजनीतिक मोर्चे की शुरुआत की जिसका नाम मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) है. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने एमएमएल का राजनीतिक दल के रूप में पंजीयन करने से मना कर दिया था. इससे पहले इसके लिए गृह मंत्रालय ने यह कह कर इसका विरोध किया था कि एमएमएल जमात-उद-दावा की एक शाखा है जिसका नेतृत्व सईद करता है और उस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया है.

आम चुनावों के नजदीक आने के साथ ही संगठन ने आयोग में पंजीकृत और छोटी पार्टी अल्लाहू अबकबर तहरीक के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. एमएमएल ने बताया कि संगठन के सभी समर्थित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली गयी. एमएमएल के एक नेता ने बताया कि हाफिज सईद का बेटा हाफिज ताल्हा सईद एनए 91 सीट से, जबकि उसका दामाद हाफिल खालिद वलीद एनए 133 सीट से अल्लाहू अकबर तहरीक के चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी ‘ के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. नेता ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार लाहौर की चार नेशनल एसेंबली सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा उसके उम्मीदवार पंजाब विधानसभा की 15 सीटों पर भी चुनाव मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें