12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, घर में मचा कोहराम

जमुई : थाना क्षेत्र के जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग में खड़गौर चौक के समीप सिकंदरा से जमुई आ रही एक तीन पहिया ऑटो के अचानक पलट जाने से दो लोगों की मौत हो जाने तथा चार लोगों के घायल होने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार गौरा लखीसराय निवासी मालती देवी सिकंदरा से ऑटो पर […]

जमुई : थाना क्षेत्र के जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग में खड़गौर चौक के समीप सिकंदरा से जमुई आ रही एक तीन पहिया ऑटो के अचानक पलट जाने से दो लोगों की मौत हो जाने तथा चार लोगों के घायल होने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार गौरा लखीसराय निवासी मालती देवी सिकंदरा से ऑटो पर सवार होकर अपने ससुराल जा रही थी.

जबकि मालती देवी अगहरा व सागर कुमार अगहरा अपने घर से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रहा था. वही नुनुलाल राम धनवाद अपनी बेटी के घर से जमुई लोट रहा था. और सत्यनारायण मंडल पैरामटिहाना सिकंदरा से जमुई लौट रहा था.

इसी दौरान खड़गौर चौक के समीप ओटो असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे उसमें सवार सत्यनारायण मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही चालक अजय यादव 32 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गयी. जब कि चार लोग घायल हो गया. सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में जारी है.

* कैसे होगी बेटी की शादी
सोनो : बेटी की शादी के लिए रिश्ता तय करने गये सोनो प्रखंड के मटिहाना निवासी सत्यनारायण मंडल उर्फ सतन 52 वर्ष की मृत्यु की खबर रविवार को मटिहाना स्थित घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. सत्यनारायण की 45 वर्षीय पत्नी रूकमनी देवी, व तीन पुत्रियों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. पत्नी रोते हुए कहती है. अब कैसे होते बेटी की शादी. एक मात्र पुत्र सिकंदर का भी रो-रोकर बुरा हाल या जबकि 12 वर्ष की बेटी सुनिता और 10 वर्ष की बेटी मनीषा दहाड़े मार कर रो रही थी.

20 वर्षीय बेटी सुलेखा की आंखों से आसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसी पुत्री के रिश्ते के लिये सत्यनारायण राज मिस्त्री का काम कर अपने सात सदस्यों वाले परिवार का भरण पोषण करता था. बड़ी पुत्री 22 वर्षीय खेमिया की शादी तीन वर्ष पूर्व करने के बाद इस वर्ष सुलेखा की शादी के लिए प्रयासरत था.

पत्नी और बच्चों के आंसू नहीं रूक रहे थे. सत्यनारायण मंडल के एक मात्र पुत्र 16 वर्षीय सिकंदर पर बालिग होने से पूर्व ही जिम्मेदारी का बोझ आ गया है. बिलखते मां की देख भाल से लेकर बहनों को संभालने का दायित्व भी अब इसे निभाना होगा. 20 वर्षीय सुलेखा की ही शादी नहीं बल्कि अन्य दो छोटी बहनों की परवरिश व शादी की जिम्मेदारी पूरी करने में अपनी मां रूकमनी का साथ देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें