<p>दक्षिण अफ़्रीका में स्कूली छात्राओं की ‘निर्वस्त्र’ परफॉर्मेंस पर शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. </p><p>इस वीडियो में कोसा जातीय समूह की छात्राएं महज़ एक छोटा कपड़े का टुकड़ा पहने नज़र आ रही हैं, जिसे ‘इंकशियो’ कहा जाता है. इस पर शिक्षा मंत्री आंगी मोतसेख़ा ने कहा कि वह इससे ‘बेहद निराश’ हैं. </p><p>शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह ‘अनादर हमारी संस्कृतियों और मूल्यों को ख़िलाफ़ है.'</p><p>हालांकि, संगीत प्रस्तुति का संचालन करने वाले शख़्स ने इसका बचाव किया है और इसे गर्व बताया है.</p><p>दक्षिण अफ़्रीका की डेली डिस्पैच वेबसाइट के अनुसार, गुमनाम रहने की शर्त पर एक शिक्षक ने कहा, "हमें अपनी कोसा परंपरा पर गर्व है. हमें इंकशियो पर गर्व है. हमें कोसा महिलाओं और लड़कियों पर गर्व है."</p><p>दक्षिण अफ़्रीका में कोसा दूसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है.</p><h1>क्या था पूरा मामला?</h1><p>यह मामला इस हफ़्ते की शुरुआत में सामने आया था. पूर्वी केप के एमटाटा में एक प्रतियोगिता की इन तस्वीरों में छात्राएं मंच पर नाचती दिख रही थीं. </p><p>दक्षिण अफ़्रीका की टाइम्सलाइव वेबसाइट के अनुसार, वीडियो का यह हिस्सा कोसा परंपरा के एक भाग के दौरान लिया गया था.</p><p>इस मामले को बाद में मोतसेख़ा के राष्ट्रीय विभाग को सौंप दिया गया था.</p><p>एएफ़पी समाचार एजेंसी ने मोतसेख़ा के हवाले से कहा, "शिक्षकों की ओर से इस प्रकार का अनादर पूरी तरह अनुचित है और इस प्रकार के शोषण से बचाने के बारे में उन्हें पता होना चाहिए."</p><p>"अपनी संस्कृति और विरासत में गर्व करने में कुछ भी ग़लत नहीं है लेकिन इन बच्चों का पूरी तरह नग्न प्रस्तुति देने की कोई ज़रूरत नहीं है."</p><p>"यह अनादर हमारी संस्कृति के मूल्यों के ख़िलाफ़ है."</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-44227473">आपसे नग्न तस्वीरें क्यों मांग रहा है फ़ेसबुक? </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44201353">’मैं पैसे के लिए न्यूड मॉडल बनी'</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-42644601">कनाडा में ‘नग्न पार्टी’ को लेकर मचा घमासान</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
द. अफ्रीका: छात्राओं की निर्वस्त्र परफॉर्मेंस पर जांच के आदेश
<p>दक्षिण अफ़्रीका में स्कूली छात्राओं की ‘निर्वस्त्र’ परफॉर्मेंस पर शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. </p><p>इस वीडियो में कोसा जातीय समूह की छात्राएं महज़ एक छोटा कपड़े का टुकड़ा पहने नज़र आ रही हैं, जिसे ‘इंकशियो’ कहा जाता है. इस पर शिक्षा मंत्री आंगी मोतसेख़ा ने कहा कि वह इससे ‘बेहद निराश’ हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement