12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में कोयला खदान विस्फोट में पांच श्रमिकों की मौत

बीजिंग: मध्य चीन में हुनान प्रांत के एक कोयला खदान में आज मिथेन गैस के विस्फोट के कारण कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गयी. काउंटी के प्रचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाओडोंग काउंटी के हुनान बाओडैन क्यूनली माइनिंग कंपनी लिमिटेड के कोयला खदान में विस्फोट हुआ है. सरकारी समाचार एजेंसी […]

बीजिंग: मध्य चीन में हुनान प्रांत के एक कोयला खदान में आज मिथेन गैस के विस्फोट के कारण कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गयी. काउंटी के प्रचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाओडोंग काउंटी के हुनान बाओडैन क्यूनली माइनिंग कंपनी लिमिटेड के कोयला खदान में विस्फोट हुआ है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, प्रांतीय कार्य सुरक्षा अधिकारी और काउंटी सरकार के अधिकारी बचाव कार्यों में सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि विस्फोट में पांच श्रमिकों की मौत हो गयी है.

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है. इस साल कोयला खदान में विस्फोट के कारण पहला बड़ा हादसा है और कोयला खदान सुरक्षा मानकों को और अधिक सख्त किया किया जा सकता है. चीन के खादानों में अकसर दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन हाल के वर्षों में कोयला खदान में होने वाली मौतों के मामले में कमी आयी है. गौरतलब है कि चीन दुनिया में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें