पोर्ट लुईस : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ ने कहा है कि राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब-फकीम वित्तीय घोटाले के आरोपों के चलते इस्तीफा देंगी.
जुगनॉथ ने कहा, गणराज्य की राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि वह पद से इस्तीफा दे देंगी और हम उनके पद से हटने की तारीख पर राजी हो गये.
हालांकि उन्होंने उनके इस्तीफे की तारीख नहीं बतायी. अफ्रीका में एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब-फकीम पर आरोप लगा है कि एक एनजीओ से मिले बैंक कार्ड का उन्होंने निजी खरीददारी के लिए इस्तेमाल किया.
वह 12 मार्च को 50 वें स्वतंत्रा दिवस समारोह के बाद पद से हट जायेंगी. वह वर्ष 2015 में राष्ट्रपति बनी थीं.