12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे संस्थान में दाखिला मिलने से राहें होंगी आसान

मैंने 2013 में 53 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना चाहता हूं. क्या यह मेरे लिए ठीक रहेगा ? – गोपाल कुमार, देवघर अगर आपकी दिलचस्पी टेक्निकल काम को करने में है, तो यह आपके लिए ठीक होगा. इसको करने के बाद आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में सुपरवाइजर […]

मैंने 2013 में 53 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना चाहता हूं. क्या यह मेरे लिए ठीक रहेगा ?

– गोपाल कुमार, देवघर

अगर आपकी दिलचस्पी टेक्निकल काम को करने में है, तो यह आपके लिए ठीक होगा. इसको करने के बाद आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं या आप मेंटीनेंस के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आप मशीनरी के सेल्स डिपार्टमेंट में भी अपना कैरियर बना सकते हैं.

इस साल मैंने साइंस से 12वीं की परीक्षा दी है. इसके बाद मैं बीसीए करना चाहता हूं. कृपया मुङो पटना में अच्छे बीसीए कॉलेज के बारे में बताएं. हालांकि मेरी प्राथमिकता बैंक पीओ बनने की है, लेकिन सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहूंगा?

-शुभम सिंह, इ-मेल से

बीसीए करने के लिए आप किसी भी एआइसीटीइ के मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला ले सकते हैं, अगर आपके 12वीं में गणित के साथ 55 प्रतिशत अंक हैं. कुछ संस्थान हैं- बिरला इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अनुग्रह नारायण कॉलेज, बीडी कॉलेज, बिहार नेशनल कॉलेज, सीआइएमएजीइ, डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीटय़ूट. बीसीए करने के बाद आप सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम कर सकते हैं और अगर आपका रुझान बैंकिंग की जॉब के प्रति है, तो आप उसके लिए भी उपयुक्त हैं.

मैं बीकॉम सेकेंड इयर का छात्र हूं. एकाउंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता हूं. इसके लिए क्या करना चाहिए. कृपया इसके भविष्य के बारे में बताएं?

बंटी कुमार, इ-मेल से

आप बीकॉम के बाद एमबीए फाइनेंस करके मजबूत कैरियर की नींव बना सकते हैं. इसके अलावा आइसीडब्ल्यूए भी कर सकते हैं और कॉस्ट एकाउंटेंट बन सकते हैं. दोनों ही आपके एकाउंटेंट बनने के सपने को पूरा करने में मददगार होंगे.

मेरा नाम बिनोद कुमार है. मैं फिजिक्स ऑनर्स में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र हूं. क्या मैं फिजिक्स को मुख्य विषय के रूप में चुन सकता हूं. कृपया मेरा मार्गदर्शन करें?

बिनोद कुमार, इ-मेल से

आप जरूर फिजिक्स को मुख्य विषय के रूप में चुन सकते हैं. लेकिन अपने सभी विषय को चुनने के पहले आपको 666.4स्र2ू.ॅ5.्रल्ल जरूर देखना चाहिए. क्योंकि एक गलत विषय का चुनाव आपके लिए घातक साबित हो सकता है.

पिछले वर्ष मैंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया है. मैं जानना चाहता हूं कि बीटेक के बजाय कौन सा कम अवधि वाला कोर्स मेरे कैरियर के लिए अच्छा होगा और यह कहां से होगा ?

चंदन गुप्ता, इ-मेल से

अगर आपने सिविल में डिप्लोमा किया है और आप बीटेक ना करके कोई छोटा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए इग्नू से डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन अच्छा रहेगा, क्योंकि आज के दौर में बड़े-बड़े बिल्डर्स को अपनी साइट मैनेज करने के लिए बहुत से लोगों की जरूरत होती है. देश में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड है, उससे लगता है कि यह क्षेत्र आप जैसे बहुत से लोगों को जॉब दे सकता है.

सर, मैं सुरसंद बघारी से एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं. इस वर्ष मैंने सीबीएसइ बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है. मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. मेरे लिए बिहार और सीबीएसइ बोर्ड में कौन सा अच्छा रहेगा. कृपया मुङो बताएं कि 12वीं के साथ-साथ आइआइटी की तैयारी कैसे की जा सकती है. पटना में अच्छे कॉलेजों के बारे में भी बताएं?

रितेश मुखिया, इ-मेल से

इंजीनियरिंग के इंट्रेंस के लिए एनसीइआरटी की किताबें ही सबसे उचित मानी जाती हैं. दोनों ही बोर्ड एनसीइआरटी की किताबों का प्रयोग करते हैं. आपको बोर्ड से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप पूरी लगन के साथ एनसीइआरटी की पूरी किताब तैयार कर लेते हैं, तो आपको इंजीनियरिंग के इंट्रेंस को क्लियर करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बोर्ड का इसमें कोई खास रोल नहीं होता. आप चाहे किसी भी बोर्ड में अपनी सहूलियत के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in

डॉ अनिल सेठी

मोटिवेटर एंड काउंसेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें