19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: ‘इटली में शादी कर देशद्रोही हुए अनुष्का, विराट कोहली’

<p>एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इटली में शादी कर ‘विरुष्का’ बन चुके हैं.</p><p>विराट और अनुष्का ने शादी भारत से दूर इटली में की थी. इस बात से ‘विरुष्का’ के रिश्तेदार बुरा माने हों या न माने हों लेकिन मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य समेत कुछ लोग बुरा मान […]

<p>एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इटली में शादी कर ‘विरुष्का’ बन चुके हैं.</p><p>विराट और अनुष्का ने शादी भारत से दूर इटली में की थी. इस बात से ‘विरुष्का’ के रिश्तेदार बुरा माने हों या न माने हों लेकिन मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य समेत कुछ लोग बुरा मान गए हैं.</p><p>’स्किल इंडिया’ के एक कार्यक्रम में पन्ना लाल शाक्य ने कहा, ”विवाह संस्कार करने के लिए हिंदुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. गजब हो गया. अरे क्या हिंदुस्तान में जगह नहीं मिली. क्या हिंदुस्तान इतना अछूत है.” </p><p>”अरे इस देश में राम, कृष्ण, विक्रमादित्य और युद्धिष्ठिर का विवाह हुआ है. आप सबके भी विवाह हुए हैं या होने वाले होंगे. लेकिन हम में से कोई विदेश नहीं जाएगा. पैसा और प्रसिद्धि यहां से कमा रहा है और अरबों रुपये वहां विवाह के लिए लिया गया है. विवाह के लिए भारत की भूमि उसके लिए कोई मायने नहीं है. इससे ये स्पष्ट होता है कि वो राष्ट्रभक्त नहीं है, वो देशभक्त नहीं है.”</p><p><strong>'</strong><strong>विरुष्का</strong><strong>'</strong><strong> की शादी और देशभक्ति</strong></p><p>अनुष्का और विराट का इटली में शादी करना सिर्फ बीजेपी विधायक को नहीं अखर रहा है. दोनों के विदेश में शादी करने को सोशल मीडिया पर कुछ लोग देशभक्ति से जोड़ रहे हैं. </p><p>फ़ेसबुक पर ‘आज़ाद भारत’ नाम के पेज से अनुष्का-विराट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, ”अपने देश के लोगों को फ़ायदा पहुंचाने की तो आप सपने में भी नहीं सोच सकते. जिस दिन ऐसे विचार आप जैसे अमीरों के पास आ जाएंगे, उस दिन भारत विश्व का सबसे अमीर देश बन जायेगा.”</p><p>इस पोस्ट को 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया. </p><p>राम मोहन झा लिखते हैं, ”ऐसे लोगों को हमने सिर पर बैठा रखा है. ये लोग देश के लिए नहीं, अपने लिए खेलते हैं और सारा पैसा विदेश में खर्च करते हैं. इंडिया में ऐसा क्या नहीं है, जो इन्हें विदेश में शादी करनी पड़ी.”</p><p>भीमबली भानू ने लिखा, ”ये लोग दिखाना चाहते हैं कि हम अपने देश के लिए कितने गैरज़िम्मेदार हैं. ऐसे लोग देशभक्ति की बातें क्या करेंगे. इन्हें सिर्फ़ पैसे चाहिए.”</p><p>सोनू गुप्ता लिखते हैं, ”अगर ये लोग इंडिया में शादी करते तो लोगों को रोज़गार मिलता. इंडिया से कमाया हुआ पैसा इंडिया में आता.”</p><h1>हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो ऐसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते.</h1><p><a href="https://twitter.com/santawebservice/status/943352737152061440">https://twitter.com/santawebservice/status/943352737152061440</a></p><p>अमित जॉन तंज करते हैं, ”कोहली भारत लौटते ही भाजपा विधायक पन्नालाल जी से देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट ले लेना. तुम और अनुष्का देशभक्त नहीं हो!”</p><p>अनुराग अग्रवाल ने लिखा, ”जो लोग विराट और अनुष्का के निजी जीवन पर सवाल उठा रहे हैं. अगर इन लोगों की यूरोप घूमने का इंतज़ाम कर दिया जाए तो ये लोग ख़ुद वहां चले जाएंगे. कुछ लोग किसी की पर्सनल चॉइस पर सवाल उठाकर देशभक्त या राष्ट्रवादी का सर्टिफ़िकेट बांट रहे हैं.”</p><p>रिया सिंह लिखती हैं, ”ये उनकी निजी लाइफ़ है. जो मर्ज़ी चाहें वो करें. आज़ाद होने का मतलब समझिए. ये आज़ादी का फ़ायदा उठाकर ही कुछ लोग विराट और अनुष्का पर कमेंट कर रहे हैं. जियो और जीने दो.”</p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-42316094">इटली का वो गांव जहां अनुष्का के हुए विराट</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/media-42309130">तस्वीरों में कोहली और अनुष्का</a></p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a>और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर </a>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें